सारण(छपरा): जिले के पानापुर प्रखंड के पृथ्वीपुर और सलेमपुर गांव की सीमा पर हुए बांध में कटाव और मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया गया. महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और जेडीयू के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से इन जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने पृथ्वीपुर, सलेमपुर और फतेहपुर आदि गांवों के सैकड़ो किसानों से बातचीत की.
किसानों ने बताया कि समय से पहले अगर यहां पक्के कार्य करवाए जाते तो सैकड़ों एकड़ खेत की फसल बर्बाद नहीं होती. नदी की खुदाई कुछ दूरी तक ही कि गई, जिससे नदी की धारा पृथ्वीपुर और सलेमपुर की तरफ मुड़ गई है. इसीलिए किसानों ने नदी की खुदाई सोहागपुर घाट तक करने और पृथ्वीपुर से बसहिया तक बोल्डरिंग कार्य करवाए जाने की मांग की. किसानों ने यहां कराए जा रहे कटावरोधी कार्य को काफी नहीं बताते हुए गुस्सा जाहिए किया.
सासंद ने अधिकारियों को दिए निर्देश
किसानों के गुस्से को देखते हुए सांसद सिग्रीवाल ने मौके पर ही संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से बात की और उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि किसी भी स्थिति से निबटने के लिए सरकार पूरी तरह सजग है. वहीं, सांसद ने कहा कि किसानों की समस्या हम सबकी समस्या है. इस निरीक्षण के मौके पर सांसद ने मढ़ौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी, बीडीओ मो. सज्जाद , सीओ रणधीर प्रसाद, बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार को जल्द से किसानों की समस्या का हल निकालने का निर्देश दिया.