ETV Bharat / state

सारण: MP और JDU नेता ने बांध का किया निरीक्षण, कटाव और मरम्मती कार्य का लिया जायजा - JDU state secretary Shailendra Pratap Singh

महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और जेडीयू के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से पृथ्वीपुर और सलेमपुर में बांध कटाव और मरम्मती के कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान किसानों ने उन्हें अपनी समस्या सुनाई. जिसके बाद सांसद ने संबंधित पदाधिकारी से बात कर समस्याओं का सामाधान करने का निर्देश दिया.

MP and JDU leader inspected dam erosion and repair work in Saran
MP and JDU leader inspected dam erosion and repair work in Saran
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 9:33 PM IST

सारण(छपरा): जिले के पानापुर प्रखंड के पृथ्वीपुर और सलेमपुर गांव की सीमा पर हुए बांध में कटाव और मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया गया. महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और जेडीयू के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से इन जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने पृथ्वीपुर, सलेमपुर और फतेहपुर आदि गांवों के सैकड़ो किसानों से बातचीत की.

किसानों ने बताया कि समय से पहले अगर यहां पक्के कार्य करवाए जाते तो सैकड़ों एकड़ खेत की फसल बर्बाद नहीं होती. नदी की खुदाई कुछ दूरी तक ही कि गई, जिससे नदी की धारा पृथ्वीपुर और सलेमपुर की तरफ मुड़ गई है. इसीलिए किसानों ने नदी की खुदाई सोहागपुर घाट तक करने और पृथ्वीपुर से बसहिया तक बोल्डरिंग कार्य करवाए जाने की मांग की. किसानों ने यहां कराए जा रहे कटावरोधी कार्य को काफी नहीं बताते हुए गुस्सा जाहिए किया.

MP and JDU leader inspected dam erosion and repair work in Saran
कटाव और मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद और जेडीयू प्रदेश सचिव

सासंद ने अधिकारियों को दिए निर्देश
किसानों के गुस्से को देखते हुए सांसद सिग्रीवाल ने मौके पर ही संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से बात की और उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि किसी भी स्थिति से निबटने के लिए सरकार पूरी तरह सजग है. वहीं, सांसद ने कहा कि किसानों की समस्या हम सबकी समस्या है. इस निरीक्षण के मौके पर सांसद ने मढ़ौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी, बीडीओ मो. सज्जाद , सीओ रणधीर प्रसाद, बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार को जल्द से किसानों की समस्या का हल निकालने का निर्देश दिया.

MP and JDU leader inspected dam erosion and repair work in Saran
जायजा लेते सांसद.

सारण(छपरा): जिले के पानापुर प्रखंड के पृथ्वीपुर और सलेमपुर गांव की सीमा पर हुए बांध में कटाव और मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया गया. महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और जेडीयू के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से इन जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने पृथ्वीपुर, सलेमपुर और फतेहपुर आदि गांवों के सैकड़ो किसानों से बातचीत की.

किसानों ने बताया कि समय से पहले अगर यहां पक्के कार्य करवाए जाते तो सैकड़ों एकड़ खेत की फसल बर्बाद नहीं होती. नदी की खुदाई कुछ दूरी तक ही कि गई, जिससे नदी की धारा पृथ्वीपुर और सलेमपुर की तरफ मुड़ गई है. इसीलिए किसानों ने नदी की खुदाई सोहागपुर घाट तक करने और पृथ्वीपुर से बसहिया तक बोल्डरिंग कार्य करवाए जाने की मांग की. किसानों ने यहां कराए जा रहे कटावरोधी कार्य को काफी नहीं बताते हुए गुस्सा जाहिए किया.

MP and JDU leader inspected dam erosion and repair work in Saran
कटाव और मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद और जेडीयू प्रदेश सचिव

सासंद ने अधिकारियों को दिए निर्देश
किसानों के गुस्से को देखते हुए सांसद सिग्रीवाल ने मौके पर ही संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से बात की और उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि किसी भी स्थिति से निबटने के लिए सरकार पूरी तरह सजग है. वहीं, सांसद ने कहा कि किसानों की समस्या हम सबकी समस्या है. इस निरीक्षण के मौके पर सांसद ने मढ़ौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी, बीडीओ मो. सज्जाद , सीओ रणधीर प्रसाद, बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार को जल्द से किसानों की समस्या का हल निकालने का निर्देश दिया.

MP and JDU leader inspected dam erosion and repair work in Saran
जायजा लेते सांसद.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.