सारण: बिहार के सारण में प्रेमी से मिलने आई महिला की शादी लोगों ने करा दी. न बैंड-बाजा, न कोई बाराती, ग्रामीणों ने हरहर महादेव की उद्घोष के साथ दोनों की शादी करा दी. मामला परसा थाना क्षेत्र के बलिगांव पंचायत स्थित लतरहिया गांव का है. गांव के लोगों ने दोनों को बाजार में चुपके चुपके मिलते देखा था. कई दिनों ने दोनों पर नजर रखी जा रही थी. इसी बीच मंगलवार को दोनों की शादी करा दी गई.
यह भी पढ़ेंः Watch Video: 'मैंने अपनी मर्जी से शादी की है'.. वीडियो जारी कर जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग
महिला के दो बच्चे भी हैंः जानकारी के अनुसार प्रेमिका सोनम देवी के पति गांव में ही मजदूरी करता है. वह मढ़ौरा थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव का निवासी है. पति की गैर मौजूदगी में उसे मढ़ौरा थाना रहिमापुर गांव निवासी रामनरेश राम के पुत्र उपेंद्र कुमार से जान पहचान हुई. इसके बाद दोनों में प्यार हो गया. सोनम के दो बच्चे भी हैं.
मायके के युवक से हुआ प्यारः लोगों के अनुसार उपेंद्र की शादी नहीं हुई थी. सोनम अपने मायके परसा थाना क्षेत्र के लतरहिया आयी थी. इसी दौरान दोनों प्रेमी प्रेमिका परसा बाजार में मिल रहे थे. इसके बाद लोगों ने दोनों प्रेमी-प्रेमिका की शादी करा दी गई. मुखिया सुनील कुमार राम, सरपंच राजेश शर्मा, विकासमित्र वीरेंद्र राम व दर्जनों ग्रामीणों की उपस्थिति में मंदिर में दोनों की शादी कराई गई.
शराबी था पूर्व पतिः दोनों के बीच पिछले एक से डेढ महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सोनम ने बताया कि वह पूर्व की शादी से खुश नहीं थी. उसका पूर्व पति शराब के नशे में हमेशा प्रताड़ित करता था. इसलिए उसने दूसरी शादी कर ली है. वह अब शादी से काफी खुश है.
"हमदोनों के बीच डेढ़ महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मेरे पति शराब के नशे में प्रताड़ित करते थे, जिससे तंग आकर मैने यह शादी कर ली है. मैं इस शादी से बहत खुश हूं." -सोनम देवी