ETV Bharat / state

'छठ व्रती महिला का कातिल निकला उसका ही पति', अवैध संबंध का विरोध बनी मौत की वजह - WOMAN MURDER IN BETTIAH

बेतिया पुलिस ने छठ व्रती महिला की हत्या मामले में बड़ा खुलासा किया है. पति के अवैध संबंध का विरोध करना उसे महंगा पड़ गया.

woman murder In Bettiah
छठ व्रती महिला की हत्या. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2024, 7:36 PM IST

Updated : Nov 10, 2024, 7:48 PM IST

बेतिया: छठ पर्व के दिन आठ नवंबर को एक व्रती महिला की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने इस कांड में बड़ा खुलासा किया है. महिला की हत्या उसके पति ने की थी. बताया जाता है कि मृत महिला के पति का एक अन्य महिला से कई महीनों से अवैध संबंध चल रहा था. जिसका वह विरोध कर रही थी. इसी से नाराज पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस को गुमराह करने के लिए मनगढंत कहानी बनाई. जिसका पुलिस ने खुलासा कर लिया.

कैसे सुलझा मामलाः पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. बेतिया के एसपी शौर्य सुमन ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इस केस का खुलासा करने में फॉरेंसिक टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही. दो बार फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया था. पहली बार फॉरेंसिक टीम को कुछ ज्यादा हाथ नहीं लगा. दोबारा जब फॉरेंसिक टीम गई तो दूसरे कमरे में खून का धब्बा और खून से सना कपड़ा बरामद हुआ था.

"इस केस को सुलझाने में फॉरेंसिक टीम ने अहम भूमिका निभाई. पुलिस ने घटनास्थल से खून के सैंपल और खून से सना कपड़ा भी बरामद किया है. जांच के उपरांत पता चला कि पति ने ही पत्नी की हत्या की है. उसे जेल भेज दिया गया है. वारदात में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है."- शौर्य सुमन, बेतिया एसपी

कब हुई थी हत्याः शुक्रवार 8 नवंबर को नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के पिउनी बाग चमड़ा गोदाम के समीप एक महिला की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी है. मामले में सदर डीएसपी विवेक दीप के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. जिसमें नगर थाने की पुलिस और फोरेंसिक की टीम के द्वारा अनुसंधान शुरू की गई. अनुसंधान में पाया गया कि मृतका के पति नीडू सिंह का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध चल रहा है. जिसका पत्नी विरोध करती थी.

कैसे की हत्याः सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पति नीडू सिंह कई महीनो से अपनी पत्नी की हत्या करने का साजिश रच रहा था. पत्नी छठ व्रत करती थी. जिस दिन पत्नी छठ कर रही थी, उसी रात नीडू सिंह रात में शराब पीकर घर आया और जब पत्नी अलग कमरे में सो रही थी उसी समय उसकी हत्या कर दी. पुलिस को गुमराह करने के लिए एक मनगढ़ंत कहानी तैयार किया. लेकिन पुलिस उसकी बात को नहीं मानी और पुलिस ने अपनी जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाई.

इसे भी पढ़ेंः खगड़िया में पति के साथ बाइक से लौट रही महिला की गोली मारकर हत्या, पति पर अवैध संबंध के आरोप

बेतिया: छठ पर्व के दिन आठ नवंबर को एक व्रती महिला की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने इस कांड में बड़ा खुलासा किया है. महिला की हत्या उसके पति ने की थी. बताया जाता है कि मृत महिला के पति का एक अन्य महिला से कई महीनों से अवैध संबंध चल रहा था. जिसका वह विरोध कर रही थी. इसी से नाराज पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस को गुमराह करने के लिए मनगढंत कहानी बनाई. जिसका पुलिस ने खुलासा कर लिया.

कैसे सुलझा मामलाः पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. बेतिया के एसपी शौर्य सुमन ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इस केस का खुलासा करने में फॉरेंसिक टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही. दो बार फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया था. पहली बार फॉरेंसिक टीम को कुछ ज्यादा हाथ नहीं लगा. दोबारा जब फॉरेंसिक टीम गई तो दूसरे कमरे में खून का धब्बा और खून से सना कपड़ा बरामद हुआ था.

"इस केस को सुलझाने में फॉरेंसिक टीम ने अहम भूमिका निभाई. पुलिस ने घटनास्थल से खून के सैंपल और खून से सना कपड़ा भी बरामद किया है. जांच के उपरांत पता चला कि पति ने ही पत्नी की हत्या की है. उसे जेल भेज दिया गया है. वारदात में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है."- शौर्य सुमन, बेतिया एसपी

कब हुई थी हत्याः शुक्रवार 8 नवंबर को नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के पिउनी बाग चमड़ा गोदाम के समीप एक महिला की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी है. मामले में सदर डीएसपी विवेक दीप के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. जिसमें नगर थाने की पुलिस और फोरेंसिक की टीम के द्वारा अनुसंधान शुरू की गई. अनुसंधान में पाया गया कि मृतका के पति नीडू सिंह का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध चल रहा है. जिसका पत्नी विरोध करती थी.

कैसे की हत्याः सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पति नीडू सिंह कई महीनो से अपनी पत्नी की हत्या करने का साजिश रच रहा था. पत्नी छठ व्रत करती थी. जिस दिन पत्नी छठ कर रही थी, उसी रात नीडू सिंह रात में शराब पीकर घर आया और जब पत्नी अलग कमरे में सो रही थी उसी समय उसकी हत्या कर दी. पुलिस को गुमराह करने के लिए एक मनगढ़ंत कहानी तैयार किया. लेकिन पुलिस उसकी बात को नहीं मानी और पुलिस ने अपनी जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाई.

इसे भी पढ़ेंः खगड़िया में पति के साथ बाइक से लौट रही महिला की गोली मारकर हत्या, पति पर अवैध संबंध के आरोप

Last Updated : Nov 10, 2024, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.