छपरा: जिले के अमनौर प्रखंड के कटसा पंचायत अंतर्गत रज्जुपुर गांव में अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण करने पहुंचे. वितरण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी स्तर पर सामुदायिक किचन की व्यवस्था तो की गई, लेकिन अभी तक यहां खाना नहीं बन रहा है.
सीओ को लगाया फोन
विधायक शत्रुघ्न तिवारी ने अमनौर सीओ सुशील कुमार सिंह को फोन लगाने का आदेश दिया. सीओ ने जैसे ही फोन उठाया तो, विधायक ने पूछा कि रज्जूपुर गांव में कितने दिनों से आपका किचन चल रहा है. जिसके बाद उन्होंने जवाब दिया सोमवार से ही एक प्रधानाचार्य की नियुक्ति कर रसोई की व्यवस्था कर दी गई है.
खाने की नहीं है व्यवस्था
विधायक इसके बाद भड़क उठे. उन्होंने बताया कि कमर तक पानी में घुसकर बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे हैं. यहां पांच सौ की संख्या में पीड़ित मेरे पास आकर शिकायत कर रहे हैं कि अभी तक कोई खाने की व्यवस्था नहीं की गई है. इसके बाद वो गुस्से में आकर बोले आप अपने काम में सुधार लाइए, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहिए. कागजों पर ही सरकारी स्तर पर सभी सुविधा आपकी चल रही है.
सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश
विधायक ने कहा कि सरकार पीड़ितों के लिए हर सुविधा उपलब्ध करा रही है. लेकिन आप लोग हमें बदनाम कर रहे हैं. लूटपाट छोड़कर इस संकट में जनता के हित में काम करने का काम कीजिए, नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.
स्कूल में खाने की व्यवस्था
विधायक चोकर बाबा के गुस्से को देखकर सीओ ने कहा कि कल से व्यवस्था में सुधार लाया जाएगा. स्कूल में खाने की व्यवस्था कर दी जाएगी. चोकर बाबा यहां पर बाढ़ पीड़ितों के लिए पूरी-सब्जी, चूड़ा, मीट्ठा, तिरपाल, बिस्कुट आदि का वितरण करने के लिए पहुंचे थे.