ETV Bharat / state

छपरा: बाढ़ पीड़ितों की समस्या को लेकर विधायक ने दिया धरना - विधायक ने दिया धरना ताजा समाचार

जिले में बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को लेकर विधायक ने धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो, अनिश्चितकालीन धरना का आयोजन किया जाएगा.

mla protest on problem of flood victims
विधायक ने किया धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 10:00 AM IST

छपरा: जिले में बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं के समाधान को लेकर तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. वहीं विधायक ने बाढ़ पीड़ितों की बुनियादी सुविधाओं में भेदभाव करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जबतक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
सामुदायिक किचन किया गया बंद
यदि बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो, अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे. वहीं तरैया से राजद विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि नीतीश सरकार बाढ़ पीड़ितों के प्रति सौतेला व्यवहार कर रही है और सारण के आधे से ज्यादा प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हैं. लेकिन इसके विषय में राज्य सरकार नहीं सोच रही है बल्कि अब राज्य सरकार पूरी तरह से चुनावी मोड में चली गई है. वह विधानसभा के चुनाव की तैयारियों में जुट गई है, जबकि जिले में बाढ़ पीड़ित भगवान भरोसे ही जी रहे हैं. सामुदायिक किचन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और बाढ़ पीड़ितों के सामने खाने-पीने तक की समस्या उत्पन्न हो गई है.
बाढ़ पीड़ितों ने किया प्रदर्शन
जिले में जगह-जगह बाढ़ पीड़ित धरना प्रदर्शन कर सड़कों को जाम कर रहे हैं. सड़कों की स्थिति यह है कि बाढ़ के कारण सड़क पूरी तरह से कट चुकी है. वहीं बाढ़ पीड़ितों के खाने-पीने और उनके सामने भुखमरी का संकट पैदा हो गया है. इसके साथ ही जानवरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानवरों के सामने भी हरा चारा की दिक्कते हो गई है. इन सभी परेशानियों को देखते हुए वे लोग धरना पर बैठे हुए हैं. यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो, बाढ़ पीड़ितों को समुचित खाद पदार्थ नहीं दिया जाएगा.

छपरा: जिले में बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं के समाधान को लेकर तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. वहीं विधायक ने बाढ़ पीड़ितों की बुनियादी सुविधाओं में भेदभाव करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जबतक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
सामुदायिक किचन किया गया बंद
यदि बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो, अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे. वहीं तरैया से राजद विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि नीतीश सरकार बाढ़ पीड़ितों के प्रति सौतेला व्यवहार कर रही है और सारण के आधे से ज्यादा प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हैं. लेकिन इसके विषय में राज्य सरकार नहीं सोच रही है बल्कि अब राज्य सरकार पूरी तरह से चुनावी मोड में चली गई है. वह विधानसभा के चुनाव की तैयारियों में जुट गई है, जबकि जिले में बाढ़ पीड़ित भगवान भरोसे ही जी रहे हैं. सामुदायिक किचन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और बाढ़ पीड़ितों के सामने खाने-पीने तक की समस्या उत्पन्न हो गई है.
बाढ़ पीड़ितों ने किया प्रदर्शन
जिले में जगह-जगह बाढ़ पीड़ित धरना प्रदर्शन कर सड़कों को जाम कर रहे हैं. सड़कों की स्थिति यह है कि बाढ़ के कारण सड़क पूरी तरह से कट चुकी है. वहीं बाढ़ पीड़ितों के खाने-पीने और उनके सामने भुखमरी का संकट पैदा हो गया है. इसके साथ ही जानवरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानवरों के सामने भी हरा चारा की दिक्कते हो गई है. इन सभी परेशानियों को देखते हुए वे लोग धरना पर बैठे हुए हैं. यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो, बाढ़ पीड़ितों को समुचित खाद पदार्थ नहीं दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.