सारण (पानापुर): जिले के पानापुर प्रखंड में विभिन्न स्थानों पर सारण तटबंध पर हो रहे सुरक्षात्मक कार्यों और सारंगपुर गांव के निकट जमींदारी बांध पर हो रहे सुदृढ़ीकरण कार्य का स्थानीय विधायक एवं बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक जनक सिंह ने गुरुवार को निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के नए DGP बने सारण के पी नीरज नयन, 1987 बैच के हैं IPS अधिकारी
विधायक ने कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें तय समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि सारण तटबंध को मजबूत करने के लिए दो योजनाओं के तहत 78 किलोमीटर की लंबाई में सुदृढ़ीकरण, बोल्डर पीचिंग और पक्कीकरण के लिए 179 करोड़ और 124 करोड़ यानी कुल 303 करोड़ रुपए का प्राक्कलन प्रस्ताव केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के पास तकनीकी अप्रूवल के लिए भेजा गया है. अनुमति मिलते ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा.
गौरतलब है कि सारण तटबंध के मुद्दे को विधायक ने प्राथमिकता में रखा है. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि सारण तटबंध का मजबूतीकरण कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया था. सारण प्रमंडल के तीनों जिलों गोपालगंज, सीवान और सारण को प्रभावित करने वाले सारण तटबंध के कमजोर होने के कारण बार-बार आने वाली विनाशकारी बाढ़ से क्षेत्र के लोगों को निजात दिलाने के लिए विधायक ने सदन में ध्यानाकर्षण सूचना देकर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया था.