सारण: बिहार के सारण जिले के मुफस्सिल थाना (Mufassil Police Station) अन्तर्गत नैनी के द्वारकाधीश मंदिर के समीप तालाब में एक किशोरी का शव (Missing Girl Body Recovered) उतराया मिला. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. जिसके बाद मृतक किशोरी की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के नैनी गांव निवासी जितेंद्र महतो की 16 वर्षीय पुत्री रंभा कुमारी के रूप में की गई. जो कि रविवार से ही लापता थी. हालांकि उसकी चचेरी बहन रविंद्र महतो की 22 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी का अभी कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस और परिजन उसकी खोजबीन में लगे हैं.
ये भी पढ़ें- पैतृक गांव पड़घड़ी पहुंचा अरविंद का शव, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा लोगों का हूजुम
बता दें कि छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नैनी गांव की रहने वाली दो चचेरी बहनें रविवार को अचानक लापता हो गई. जिसके बाद गांव वालों के साथ मिलकर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई भी सुराग नहीं लगा. थाक हारकर परिजनों ने देर रात इसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों चचेरी बहनों के खोजबीन में जुट गये.
इस मामले में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ने बताया कि नैनी गांव की रहने वाली दो बहने निशा कुमारी एवं रंभा कुमारी रविवार की देर शाम गायब हुई थी. रंभा कुमारी का शव बरामद हो गया है जबकि निशा कुमारी का अभी कोई सुराग नहीं लगा है. बरामद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- खुलासा: पहले नाबालिग के साथ किया अप्राकृतिक यौनाचार, फिर हत्या कर फेंका शव