सारण(छपरा): मशरक के सेंट्रल बैंक शाखा से शिक्षिका रुपये निकालकर यदु मोड पर पहुंची थी. तभी बाइक सवार अपराधियों ने 1 लाख 55 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
महिला से बैग छीना
महिला के अनुसार, वह बैंक से कुछ ही दूर आगे बढ़ी थी कि दो बाइक सवार पीछे से आए. बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने रुपयों से भरा बैग झपट लिया. इसके बाद पीड़ित शिक्षिका चिल्लाने लगी. मां को बाइक से उतार शिक्षिका का बेटा बदमाशों का पीछा करने लगा, लेकिन बाइक सवार अपराधी फरार हो गए. स्थानीय थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस जांच में जुटी
महिला का कहना है कि बेटे के नामांकन के लिए रुपये इक्ट्ठा कर रही थी. इस घटना के बारें में स्थानीय थाना में आवेदन कर दिया है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.