छपरा: लोकसभा चुनाव में राजनीतिक पारा महाराजगंज इलाके में बढ़ गया है. एक दूसरे पर जमकर हमले भी बोले जा रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के पक्ष में वोट की अपील करने आये बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा है कि वे हतासा और निराशा में हैं.
तेजस्वी यादव पर हमला
विजय सिन्हा ने कहा कि परिवारवाद के कारण उन्हें एक मौका मिला है. उन्हें राजनीति का कखगघ भी नहीं आता. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अनुकंपा की राजनीति कर रहे हैं. हड़बड़ाहट में वे गलत बयानबाजी कर रहे हैं. इन दिनों भ्रष्टाचार से अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले और भ्रष्टाचार के पोषकों में उबाल है. मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष पीएम और सीएम के खिलाफ गलत बयानबाजी कर अपने संस्कार का परिचय दे रहे हैं.
दो विचारधाराओं की लड़ाई
मंत्री ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है. एक राष्ट्रवाद का समर्थक है, दूसरा अपराध और भ्रष्टाचार को समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश राष्ट्रवाद के समर्थक हैं. अपराध और भ्रष्टाचार के समर्थकों को जनता नकार चुकी है. श्रम मंत्री ने कहा कि भारत के युवा विकासशील देश के सपने देख रहा है. जिसे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही पूरा किया जा सकता है.
एनडीए प्रत्याशी को वोट करने की अपील
यहां मंत्री विजय सिन्हा ने चौपाल में लोगों से एनडीए प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होने कहा कि पीएम मोदी के विकास कार्यों को जनता पसंद कर रही है. इसलिए जनता पार्टी और उनके प्रत्याशियों को ज्यादा पसंद कर रही है.