ETV Bharat / state

Saran Players League : 'सरकार खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध', सारण प्लेयर्स लीग के उद्घाटन पर बोले खेल मंत्री जितेंद्र कु्मार राय

छपरा में सारण प्लेयर्स लीग की मंगलवार को शुरुआत हो गई. इसका उद्घाटन में खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने किया. यह प्रतियोगिता छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में हो रही है. पढ़ें पूरी खबर..

मंत्री जितेंद्र कुमार राय
मंत्री जितेंद्र कुमार राय
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2023, 5:18 PM IST

छपरा में सारण प्लेयर्स लीग शुरू

छपरा : बिहार के छपरा में मंगलवार को सारण प्लेयर्स लीग का उद्घाटन बिहार सरकार के कला संस्कृति, युवा एवं खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने किया है. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कला संस्कृति और युवा मामलों के मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि खेलों के विकास के लिए बिहार सरकार लगातार काम कर रही है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के द्वारा खेल नीति में व्यापक सुधार किया जा रहा है.

"मेडल लाओ नौकरी पाओ की नीति के तहत अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले और स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को डीएसपी स्तर के अधिकारी के पद पर सीधी भर्ती की जा रही है. अभी तक 80 लोगों को नौकरी दी गई है."- जितेंद्र कुमार राय, मंत्री, कला संस्कृति, युवा एवं खेल

राजेंद्र स्टेडियम में हो रही प्रतियोगिता : जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि बिहार इलियट ग्रुप में पहली बार शामिल हुआ है. आज उन्होंने मैच की ओपनिंग कर इस प्रतियोगिता की शुरुआत की इस प्रतियोगिता में सारण जिले की 8 टीमें भाग ले रही हैं. आज पहला मुकाबला दहियावां टाइगर्स और सेगर टाइगर्स के बीच हुआ. यह प्रतियोगिता लगभग 1 हफ्ते तक चलेगा और नॉकआउट राउंड में यह प्रतियोगिता खेली जा रही है. छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता को लेकर स्थानीय लोगों में काफी हर्ष है.

ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की निखरेगी प्रतिभा : पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में हो रही है. वहीं कला एवं संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि हम कई जगहों पर जिले में स्टेडियम भी बना रहे हैं और विशेष का ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों, जिसमें खेल के प्रति काफी ललक है, उनकी प्रतिभा भी निखारने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है. ताकि बिहार भी खेल के क्षेत्र में अपना स्थान बना सके.

ये भी पढ़ें : छपरा में दो दिनों तक चलेगा दंगलः सीनियर महिला-पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज

छपरा में सारण प्लेयर्स लीग शुरू

छपरा : बिहार के छपरा में मंगलवार को सारण प्लेयर्स लीग का उद्घाटन बिहार सरकार के कला संस्कृति, युवा एवं खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने किया है. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कला संस्कृति और युवा मामलों के मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि खेलों के विकास के लिए बिहार सरकार लगातार काम कर रही है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के द्वारा खेल नीति में व्यापक सुधार किया जा रहा है.

"मेडल लाओ नौकरी पाओ की नीति के तहत अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले और स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को डीएसपी स्तर के अधिकारी के पद पर सीधी भर्ती की जा रही है. अभी तक 80 लोगों को नौकरी दी गई है."- जितेंद्र कुमार राय, मंत्री, कला संस्कृति, युवा एवं खेल

राजेंद्र स्टेडियम में हो रही प्रतियोगिता : जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि बिहार इलियट ग्रुप में पहली बार शामिल हुआ है. आज उन्होंने मैच की ओपनिंग कर इस प्रतियोगिता की शुरुआत की इस प्रतियोगिता में सारण जिले की 8 टीमें भाग ले रही हैं. आज पहला मुकाबला दहियावां टाइगर्स और सेगर टाइगर्स के बीच हुआ. यह प्रतियोगिता लगभग 1 हफ्ते तक चलेगा और नॉकआउट राउंड में यह प्रतियोगिता खेली जा रही है. छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता को लेकर स्थानीय लोगों में काफी हर्ष है.

ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की निखरेगी प्रतिभा : पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में हो रही है. वहीं कला एवं संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि हम कई जगहों पर जिले में स्टेडियम भी बना रहे हैं और विशेष का ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों, जिसमें खेल के प्रति काफी ललक है, उनकी प्रतिभा भी निखारने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है. ताकि बिहार भी खेल के क्षेत्र में अपना स्थान बना सके.

ये भी पढ़ें : छपरा में दो दिनों तक चलेगा दंगलः सीनियर महिला-पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.