ETV Bharat / state

सारण में LJPR का कार्यकर्ता सम्मेलन, बोले अच्युतानंद- 'देश को तोड़ने की हो रही कोशिश' - सारण जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह

सारण में लोजपा (रामविलास गुट) नेता डॉ अच्युतानंद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू मुस्लिम की लड़ाई में नहीं पड़ें. इससे देश को बांटने की कोशिश की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

सारण में लोजपा (रामविलास गुट) का कार्यकर्ता सम्मेलन
सारण में लोजपा (रामविलास गुट) का कार्यकर्ता सम्मेलन
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 10:19 AM IST

छपरा: बिहार के सारण में लोजपा (रामविलास गुट) नेता डॉ. अच्युतानंद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है. वहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के युवा पीढ़ी को हिंदू-मुस्लिम के नाम पर अलग करने की कोशिश की जा रही है. आज देश में सबसे ज्यादा नौजवानों की स्थिति खराब है. युवाओं को धर्म के नाम पर भटकाने की कोशिश की जा रही है.


ये भी पढ़ें- RJD की इफ्तार पार्टी पर बोले चिराग पासवान- 'बिहार में बहुत जल्द कुछ बड़ा होगा'

केंद्र सरकार पर हमला बोला: क्या लोजपा (रामविलास) राजद के साथ जाएगा? इस सवाल उन्होंने कहा कि इस बारे में पार्टी हाईकमान तय करेगा. उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार अडानी और अंबानी को मालामाल करने के चक्कर में लगी हुई है और आम आदमी की कोई चिंता नहीं है. बिहार में पहले 40 से 45 चीनी मिल होते थे, जो आज सब बंद पड़े हैं और कुछ अगर चलने की स्थिति में है तो वह प्राइवेट चीनी मिलें है.

कांग्रेस पर भी हमला बोला: लोजपा नेता ने यह भी कहा कि देश में लगभग 6 दशकों तक कांग्रेस ने शासन किया है और आज कांग्रेस के नेता कुछ विशेष करने की स्थिति में नहीं है. क्योंकि उनलोगों पर ईडी और अन्य जांच एजेंसियों की कार्रवाई की जा रही है. इसलिए वे लोग कुछ भी कर पाने की स्थिति में नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- 'हमारे पास ऐसे मुख्यमंत्री, जो कुर्सी जाने से पहले ही कर लेते हैं अगली कुर्सी की तैयारी'

बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती: आज बिहार का बेरोजगार युवा दूसरे प्रदेशों में जाकर जीविकोपर्जन कर रहा है. क्योंकि यहां रोजगार की कमी है. वहीं आज छपरा में लोजपा रामविलास गुट के जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने गंभीरता से अपनी बात रखी और कहा कि पार्टी को बूथ स्तर से मजबूत करने की जिम्मेदारी हर कार्यकर्ता की है. वहीं जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने प्रखंड अध्यक्षों की सूची भी जारी की.

'बिहार का बेरोजगार युवा दूसरे प्रदेशों में जाकर जीवोकोपर्जन कर रहा है. बिहार में रोजगार की कमी है,आज देश में सबसे ज्यादा नौजवानों की स्थिति खराब है. उन्हें हिंदू मुस्लिम के नाम पर मार्केटिंग करके भटकाया जा रहा है'.- डॉ अच्युतानंद, नेता, लोजपा (रामविलास गुट)



छपरा: बिहार के सारण में लोजपा (रामविलास गुट) नेता डॉ. अच्युतानंद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है. वहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के युवा पीढ़ी को हिंदू-मुस्लिम के नाम पर अलग करने की कोशिश की जा रही है. आज देश में सबसे ज्यादा नौजवानों की स्थिति खराब है. युवाओं को धर्म के नाम पर भटकाने की कोशिश की जा रही है.


ये भी पढ़ें- RJD की इफ्तार पार्टी पर बोले चिराग पासवान- 'बिहार में बहुत जल्द कुछ बड़ा होगा'

केंद्र सरकार पर हमला बोला: क्या लोजपा (रामविलास) राजद के साथ जाएगा? इस सवाल उन्होंने कहा कि इस बारे में पार्टी हाईकमान तय करेगा. उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार अडानी और अंबानी को मालामाल करने के चक्कर में लगी हुई है और आम आदमी की कोई चिंता नहीं है. बिहार में पहले 40 से 45 चीनी मिल होते थे, जो आज सब बंद पड़े हैं और कुछ अगर चलने की स्थिति में है तो वह प्राइवेट चीनी मिलें है.

कांग्रेस पर भी हमला बोला: लोजपा नेता ने यह भी कहा कि देश में लगभग 6 दशकों तक कांग्रेस ने शासन किया है और आज कांग्रेस के नेता कुछ विशेष करने की स्थिति में नहीं है. क्योंकि उनलोगों पर ईडी और अन्य जांच एजेंसियों की कार्रवाई की जा रही है. इसलिए वे लोग कुछ भी कर पाने की स्थिति में नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- 'हमारे पास ऐसे मुख्यमंत्री, जो कुर्सी जाने से पहले ही कर लेते हैं अगली कुर्सी की तैयारी'

बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती: आज बिहार का बेरोजगार युवा दूसरे प्रदेशों में जाकर जीविकोपर्जन कर रहा है. क्योंकि यहां रोजगार की कमी है. वहीं आज छपरा में लोजपा रामविलास गुट के जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने गंभीरता से अपनी बात रखी और कहा कि पार्टी को बूथ स्तर से मजबूत करने की जिम्मेदारी हर कार्यकर्ता की है. वहीं जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने प्रखंड अध्यक्षों की सूची भी जारी की.

'बिहार का बेरोजगार युवा दूसरे प्रदेशों में जाकर जीवोकोपर्जन कर रहा है. बिहार में रोजगार की कमी है,आज देश में सबसे ज्यादा नौजवानों की स्थिति खराब है. उन्हें हिंदू मुस्लिम के नाम पर मार्केटिंग करके भटकाया जा रहा है'.- डॉ अच्युतानंद, नेता, लोजपा (रामविलास गुट)



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.