छपरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करोना वायरस की गंभीरता को लेते हुए पूरे बिहार को लॉक डाउन कर दिया है. जिसके बाद प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि बेवजह अपने घरों से न निकले. वहीं, लोग मेडिकल स्टोर पर सैनिटाइजर और मास्क खरीदते नजर आए. लेकिन सैनिटाइजर की किल्लत की वजह से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा.
मास्क और सैनिटाइजर की हो गई है किल्लत
शहर में दुकानों पर लोग जरूरत की चीजें खरीदते नजर आए. खासकर दवा की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. लोगों का कहना है कि सैनिटाइजर का स्टॉक दुकानों में खत्म हो गया है. साथ ही मास्क भी बाजारों में नहीं मिल रहा है. वहीं, एक दवा दुकानदार से बताया कि मार्केट से मास्क और सैनिटाइजर पूरी तरह से गायब हैं. जिसके कारण ये लोगों को उप्लब्ध नहीं हो पा रहा है. विगत 3 दिनों से यही स्थिति बनी हुई है.
प्रशासन कर रहा लोगों को जागरूक
जिला प्रशासन के सभी अधिकारी लगातार शहर में गश्त कर रहे हैं. डीएम से लेकर एसपी शहर के चौक-चौराहों का ब्योरा ले रहे हैं. प्रशासन और पुलिस कोरोना को लेकर लगातार प्रचार प्रसार कर रही है. साथ ही लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है. प्रशासन का कहना है कि अफवाहों से बचने की जरूरत है और सावधान रहने की जरूरत है.