ETV Bharat / state

छपरा: मढ़ौरा जिला परिषद सदस्य ने एक व्यक्ति को सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा - ETV Bharat News

मढ़ौरा जिला परिषद सदस्य आनंद राय (Marhaura Zilla Parishad member Anand Rai) ने एक व्यक्ति को सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा. दरअसल, पीड़ित व्यक्ति बाइक से अपनी बेटी को स्कूल लेकर जा रहा था. तभी उसकी बाइक मढ़ौरा जिला परिषद सदस्य के गाड़ी से टच कर गयी.

छपरा में मारपीट
छपरा में मारपीट
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 11:12 PM IST

सारण: बिहार के छपरा के नगरपालिका चौक पर मढ़ौरा जिला परिषद सदस्य आनंद राय और उनके समर्थक ने एक बाप-बेटी को सड़क पर लिटा-लिटाकर (Marhaura Zilla Parishad Member Beat Up Person) पीटा. व्यक्ति को पीटने में छपरा के पूर्व MLA राम प्रवेश का पुत्र भी शामिल था. मारपीट के दौरान लोगों की भीड़ (Fight On Road In Chhapra) लग गयी.

यह भी पढ़ें: सहरसा में बस स्टैंड सुपरिटेंडेंट ने ड्राइवर को शराब पीने से टोका तो दमभर पीटा

गाड़ी में बाइक टच होने पर मारपीट: पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह मोटर साइकिल से अपनी बच्ची को स्कूल से लेकर जा रहे थे. मुड़ाने के चक्कर में आनंद राय की गाड़ी से बाइक टच कर गयी. इसी बात को लेकर मढ़ौरा जिला परिषद सदस्य पीटने लगे. उनके समर्थकों ने भी पिटाई की. बाइक से गिर जाने के बाद भी पीटते रहे. वहीं इस दौरान बच्ची भी पिता को पीटते देख रोने लगी. लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ. काफी देर तक बीच सड़क पर बवाल मचा रहा.

पीटने के बाद गाड़ी से निकल गए: सड़क पर मारपीट होता देख सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए. वहीं मारपीट के बाद मढ़ौरा जिला परिषद सदस्य अपनी गाड़ी पर बैठ कर चल दिए. पीड़ित शख्स का कहना था कि हमारी कोई गलती नहीं थी, उल्टे वही तेजी से जिला परिषद कार्यालय के गेट से निकल रहे थे. हमारी बाइक टच हो गई. इसी दौरान में उतरे और उनकी पिटाई शुरू कर दी. मारपीट में शख्स बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सारण: बिहार के छपरा के नगरपालिका चौक पर मढ़ौरा जिला परिषद सदस्य आनंद राय और उनके समर्थक ने एक बाप-बेटी को सड़क पर लिटा-लिटाकर (Marhaura Zilla Parishad Member Beat Up Person) पीटा. व्यक्ति को पीटने में छपरा के पूर्व MLA राम प्रवेश का पुत्र भी शामिल था. मारपीट के दौरान लोगों की भीड़ (Fight On Road In Chhapra) लग गयी.

यह भी पढ़ें: सहरसा में बस स्टैंड सुपरिटेंडेंट ने ड्राइवर को शराब पीने से टोका तो दमभर पीटा

गाड़ी में बाइक टच होने पर मारपीट: पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह मोटर साइकिल से अपनी बच्ची को स्कूल से लेकर जा रहे थे. मुड़ाने के चक्कर में आनंद राय की गाड़ी से बाइक टच कर गयी. इसी बात को लेकर मढ़ौरा जिला परिषद सदस्य पीटने लगे. उनके समर्थकों ने भी पिटाई की. बाइक से गिर जाने के बाद भी पीटते रहे. वहीं इस दौरान बच्ची भी पिता को पीटते देख रोने लगी. लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ. काफी देर तक बीच सड़क पर बवाल मचा रहा.

पीटने के बाद गाड़ी से निकल गए: सड़क पर मारपीट होता देख सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए. वहीं मारपीट के बाद मढ़ौरा जिला परिषद सदस्य अपनी गाड़ी पर बैठ कर चल दिए. पीड़ित शख्स का कहना था कि हमारी कोई गलती नहीं थी, उल्टे वही तेजी से जिला परिषद कार्यालय के गेट से निकल रहे थे. हमारी बाइक टच हो गई. इसी दौरान में उतरे और उनकी पिटाई शुरू कर दी. मारपीट में शख्स बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.