ETV Bharat / state

छपरा: विकास मेरी पहली प्राथमिकता- JDU उम्मीदवार सीता देवी - बिहार विधानसभा 2020

छपरा में पांचवें दिन नामांकन जारी रहा. इस दौरान एक दर्जन उम्मीदवार ने नामांकन किया. वहीं एकमा जेडीयू उम्मीदवार सीता देवी ने कहा कि एकमा के विकास के लिए मेरी प्राथमिकता है.

chapra
जेडीयू उम्मीदवार
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 10:32 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 10:56 PM IST

सारण(छपरा): बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को पांचवें दिन नामांकन जारी रहा. नामांकन के दौरान एक दर्जन उम्मीदवार आये. वहीं,छपरा के लिए एसडीओ कार्यालय, अमनौर और बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए उप विकास आयुक्त कार्यालय, गरखा और एकमा विधान सभा क्षेत्र के लिए अपर जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन केंद्र बनाया गया है. जबकि, सोनपुर और मरहौरा में भी नामांकन केंद्र बनाया गया हैं.

विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवार ने किया नामांकन

उम्मीदवारपार्टीविधानसभा क्षेत्र
रणधीर सिंह आरजेडी (महागठबंधन) छपरा
सुनील राय निर्दलीय छपरा
सीता देवी जेडीयू (एनडीए) एकमा
ईटीवी भारत की रिपोर्ट

वहीं अमनौर से एक उम्मीदवारों ने नामांकन किया. जबकि, एक गरखा से पर्चा भरा. इसी क्रम में मांझी से तीन और एकमा से दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. एकमा विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी के रूप में वर्तमान विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह की पत्नी सीता देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया.

एकमा की जनता हमारे साथ है और मेरी पहली प्राथमिकता एकमा के विकास करने की होगी और मैं हमेशा एकमा के विकास के लिए प्रयत्नशील रहूंगी.

सीता देवी, जेडीयू उम्मीदवार एकमा

सारण(छपरा): बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को पांचवें दिन नामांकन जारी रहा. नामांकन के दौरान एक दर्जन उम्मीदवार आये. वहीं,छपरा के लिए एसडीओ कार्यालय, अमनौर और बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए उप विकास आयुक्त कार्यालय, गरखा और एकमा विधान सभा क्षेत्र के लिए अपर जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन केंद्र बनाया गया है. जबकि, सोनपुर और मरहौरा में भी नामांकन केंद्र बनाया गया हैं.

विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवार ने किया नामांकन

उम्मीदवारपार्टीविधानसभा क्षेत्र
रणधीर सिंह आरजेडी (महागठबंधन) छपरा
सुनील राय निर्दलीय छपरा
सीता देवी जेडीयू (एनडीए) एकमा
ईटीवी भारत की रिपोर्ट

वहीं अमनौर से एक उम्मीदवारों ने नामांकन किया. जबकि, एक गरखा से पर्चा भरा. इसी क्रम में मांझी से तीन और एकमा से दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. एकमा विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी के रूप में वर्तमान विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह की पत्नी सीता देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया.

एकमा की जनता हमारे साथ है और मेरी पहली प्राथमिकता एकमा के विकास करने की होगी और मैं हमेशा एकमा के विकास के लिए प्रयत्नशील रहूंगी.

सीता देवी, जेडीयू उम्मीदवार एकमा

Last Updated : Oct 13, 2020, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.