छपरा: जलालपुर प्रखंड क्षेत्र के जीएस बंगरा के रहने वाले जितेंद्र शर्मा की पुत्री मनीषा विश्वकर्मा ने स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड की चयन परीक्षा में देश में 15वां स्थान प्राप्त किया है. मनीषा ने सारण जिले का गौरव राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है. 15वां स्थान हासिल करने वाली मनीषा को सीपीडब्ल्यूडी विभाग आवंटित किया गया है.
पिता हैं मिस्त्री
मनीषा की इस उपलब्धि से घर परिवार तथा इलाके में खुशी की लहर है. बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है. भारत सरकार के सीपीडब्ल्यूडी में अभियंता के पद पर उनका चयन हुआ है. जीएस बांगरा जलालपुर सहित मनीषा विश्वकर्मा शुरू से मेधावी तथा प्रतिभाशाली छात्रा रही है. महत्वपूर्ण बात यह है कि मनीषा के पिता वाहनों के बॉडी मेकर का काम करते हैं. वर्तमान समय में उसके पिता मध्य प्रदेश के भिलाई में रहते हैं. इसके पहले वे जलालपुर बाजार पर साइकिल मिस्त्री का काम करते थे. साधारण परिवार से आने वाली मनीषा ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है.
प्रेरणास्त्रोत बनीं मनीषा
परिवार के लोगों के अलावा ग्रामीणों में भी खुशी है. वह अपने क्षेत्र के छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है. वहीं जलालपुर प्रखंड क्षेत्र में रहने वाले कई छात्र और छात्राओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है. अभी कुछ दिन पहले यहीं की रहने वाली दिव्या शक्ति ने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी की (आईएएस) की परीक्षा में 59वां स्थान ला कर इतिहास रच डाला था.