सारण: जिला प्रशासन स्वतंत्रता दिवस समारोह को यादगार बनाने की तैयारी में जुट गया है. छपरा राजेन्द्र स्टेडियम में भी झंडोत्तोलन की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह सारण जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पांडे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम में तिरंगा फहराएंगे.
स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन सतर्कता बनाये हुए है. सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में सफाई और रंग रोगन का काम किया जा रहा है. शहर के स्टेडियम में भी साफ-सफाई और सजावट देखने को मिल रही है.
सारण जिलाधिकारी ने लिया जायजा
सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिला स्टेडियम का जायजा लिया. स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर सभी पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये. सभी अधिकारियों को कार्यक्रम के सुव्यवस्थित संचालन के लिए जिम्मेदारी दी गयी. इस मौके पर वरीय अपर समाहर्ता अरुण कुमार और एसडीपीओ सदर अजय कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
जिले की सात टुकड़ियां होंगी शामिल
राजेन्द्र स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस की परेड की तैयारियां चल रही है. परेड में शामिल होने वाली सभी टुकड़ियों ने जिलाधिकारी के समक्ष परेड का अभ्यास किया. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस की परेड में जिले की सात टुकड़ियां भाग लेगी. 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की स्काउट एंड गाइड सहित कई अन्य विद्यालयों के विधार्थी भी हिस्सा लेंगे.