महाराजगंज: महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई हैं. 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक नामांकन दाख़िल किया जा सकता हैं.यहां 12 मई को मतदान होने हैं.
राजद नेता ने किया नामांकन
संसदीय क्षेत्र का निर्वाची पदाधिकारी कई लोगों को बनाया गया है. सुब्रत कुमार सेन, सहायक निर्वाची पदाधिकारी महाराजगंज के डीसीएलआर प्रवीण कुमार, एसडीओं मंजीत कुमार सहित चार अन्य अधिकारी शामिल हैं.निर्वाची पदाधिकारी सह सारण डीएम सुब्रत कुमार सेन के सामने राजद के वरीय नेता प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर कुमार सिंह ने चार सेटों में नामांकन दाखिल किया.
विधि-व्यवस्था तैयार
इस दौरान महाराजगंज एसपी ने पूरी तैयारी की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले में चुनाव के मद्देनजर काफी शांतिपूर्ण माहौल है. पिछले एक महीने में कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल में बंद किया गया है. विधि-व्यवस्था पूरी तरह से काबू में है.