ETV Bharat / state

Sawan 2023: सारण में दूध पी रहा नंदी, चमत्कार मान श्रद्धालु पहुंचे मंदिर - Bihar News

बिहार में इनदिनों नंदी का दूध पीते वीडियो वायरल हो रहा है. सारण में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. इसके बाद मंदिरों में दूध पिलाने वालों की लाइन लगी हुई है. श्रद्धालु इसे चमत्कार मान रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 7:48 PM IST

सारण में दूध पी रही नंदी की प्रतिमा

सारणः सावन का महीना शुरू हो चुका है. इस महीने श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए मंदिर पहुंचते हैं. बिहार में एक और खबर की चर्चा जोरों पर है, जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. बिहार के कुछ जिलों के मंदिरों में नंदी का जल और दूध पीते वीडियो वायरल हो रहा है. ऐसा ही मामला सारण से सामने आया है. लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Sawan 2023: मुजफ्फरपुर में सावन के पावन महीने में चमत्कार, नंदी महाराज पीने लगे जल, देखने वालो की उमड़ी भीड़

बिहार में इस खबर की चर्चाः बिहार के समस्तीपुर, सारण, पटना और मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों से इस तरह का मामला सामने आया है. अब इसे अंधविश्वास कहें या चमत्कार, इस खबर की खूब चर्चा हो रही है. नंदी की प्रतिमा के द्वारा दूध और गंगाजल पीने की खबर आग की तरह फैल जा रही है. इसके बाद श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में उमड़ रही है.

सारण में दूध पी रहे नंदीः सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर मंदिर में नंदी की प्रतिमा को दूध पिलाया जा रहा है. इस खबर को पाकर पूरे इलाके के लोग मंदिर पहुंच रहे हैं और प्रतिमा को दूध पिला रहे हैं. प्रतिमा को दूध पिलाने पहुंचे श्रद्धालुओं का दावा है कि नंदी भगवान दूध पी रहे हैं.

श्रद्धालु मान रहे चमत्कारः बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब नंदी का दूध पीते वीडियो सामने आया है. प्रत्येक वर्ष सावन में इस तरह की खबरें आते रही है. यह खबर भी पिछले बार की तरह ही प्रतीत होती है, लेकिन जिस प्रकार यहां के निवासी नंदी के द्वारा दूध पीने की बात कह रहे हैं, इससे लगता है कि लोगों में भगवान के प्रति अटूट श्रद्धा है.

सारण में दूध पी रही नंदी की प्रतिमा

सारणः सावन का महीना शुरू हो चुका है. इस महीने श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए मंदिर पहुंचते हैं. बिहार में एक और खबर की चर्चा जोरों पर है, जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. बिहार के कुछ जिलों के मंदिरों में नंदी का जल और दूध पीते वीडियो वायरल हो रहा है. ऐसा ही मामला सारण से सामने आया है. लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Sawan 2023: मुजफ्फरपुर में सावन के पावन महीने में चमत्कार, नंदी महाराज पीने लगे जल, देखने वालो की उमड़ी भीड़

बिहार में इस खबर की चर्चाः बिहार के समस्तीपुर, सारण, पटना और मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों से इस तरह का मामला सामने आया है. अब इसे अंधविश्वास कहें या चमत्कार, इस खबर की खूब चर्चा हो रही है. नंदी की प्रतिमा के द्वारा दूध और गंगाजल पीने की खबर आग की तरह फैल जा रही है. इसके बाद श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में उमड़ रही है.

सारण में दूध पी रहे नंदीः सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर मंदिर में नंदी की प्रतिमा को दूध पिलाया जा रहा है. इस खबर को पाकर पूरे इलाके के लोग मंदिर पहुंच रहे हैं और प्रतिमा को दूध पिला रहे हैं. प्रतिमा को दूध पिलाने पहुंचे श्रद्धालुओं का दावा है कि नंदी भगवान दूध पी रहे हैं.

श्रद्धालु मान रहे चमत्कारः बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब नंदी का दूध पीते वीडियो सामने आया है. प्रत्येक वर्ष सावन में इस तरह की खबरें आते रही है. यह खबर भी पिछले बार की तरह ही प्रतीत होती है, लेकिन जिस प्रकार यहां के निवासी नंदी के द्वारा दूध पीने की बात कह रहे हैं, इससे लगता है कि लोगों में भगवान के प्रति अटूट श्रद्धा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.