सारण: बिहार के छपरा में बदमाशों ने सीएसपी संचालक से लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पिस्टल के बल पर अपराधियों ने सीएसपी कार्यालय में धावा बोला और काउंटर पर रखे 1.5 लाख रुपए लूटकर आसानी से फरार हो गए. दुकानदार ने बताया कि 4 की संख्या में आए अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें- IAS KK Pathak Viral Video: 1 मिनट में 22 गाली! केके पाठक पर कार्रवाई तय, तेजस्वी ने तो बोल दिया..
महिला सीएसपी संचालक को गन पॉइंट पर लेकर लूट : यह सीएसपी रसूलपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी आनंद प्रसाद की पत्नी ममता देवी के नाम से है. जो कि भारतीय स्टेट बैंक की सीएसपी चलाती हैं. अपराधियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब उनकी महिला कर्मचारी सीएससी के काउंटर पर बैठकर कार्य कर रही थीं. तभी हेलमेट पहने चार की संख्या में अपराधी पहुंचे और उनके ऊपर पिस्टल तान दिया. जिसके बाद लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये.
छापेमारी जारी : जांच में पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, वीडियो में अपराधियों की तस्वीर दिख रही है. लुटेरे हेलमेट पहने हुए थे. इस मामले में रसूलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर उनकी धड़पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
मैं अपने मार्केटिंग कंप्लेक्स के ऊपर घर में थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि काउंटर से कुछ अपराधी डेढ़ लाख रुपए लूट कर फरार हो गए हैं. सूचना मिलने पर वो लोग वहां पहुंचे और इस बात की सूचना रसूलपुर थाना को दी गई. रसूलपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू की.''- मुकुंद प्रसाद, सीएसपी संचालिका के बेटे
सीएसपी संचालक आसान टारगेट: गौरतलब है कि बिहार में सीएसपी संचालक अपराधियों के सॉफ्ट टार्गेट पर हैं. उनको लूटना आसान है क्योंकि बिहार में पुलिस कहां रहती है ये किसी को नहीं पता. दिन दहाड़े अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देते हैं और फिर लूट के बाद हथियार लहराते हुए फरार हो जाते हैं. पुलिस भी नाकेबांदी कर जल्द पकड़ लेने का दावा करती है.