ETV Bharat / state

Loot In Chhapra: बैंककर्मी से बाइक सवार बदमाशों ने लूटे 30 हजार रुपये - Bihar News

Chhapra Crime News: छपरा में लूट की वारदात हुई है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने एक बैंककर्मी से 30 हजार रुपये लूट लिए. पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में की है.

छपरा में लूट
छपरा में लूट
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 9:27 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा के इसुआपुर में बंधन बैंक कर्मी से अपराधियों ने 30 हजार 530 रुपये लूट (Loot From Bank Employee In Chhapra) लिए. पिछले एक हफ्ते में करीब आधा दर्जन लूट के मामले सामने आए हैं. अपराधियों के निशाने पर सीएसपी और प्राइवेट बैंक कर्मी हैं. जिनको लगातार निशाना बनाकर घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला इसुआपुर थाना क्षेत्र के सहवा नहर का है. जहां बैंककर्मी को दो बाइक से आए चार बदमाशों ने लूट लिया और मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: Gopalganj crime news : बैंक मैंनेजर से मोटरसाइकिल लूट मामले में छह बदमाश गिरफ्तार

चार की संख्या में दो बाइक से आए थे बदमाश: जानकारी के मुताबिक इसुआपुर थाना क्षेत्र के सहवा नहर पर नकाबपोश चार अपराधियों ने बंधन बैंक के एक कर्मी से 30530 लूट लिया है. बैंक कर्मी किश्त का पैसा वूसलकर इसुआपुर के बंधन बैंक में जमा कराने जा रहा था. तभी अपराधियों ने घटना का अंजाम दे दिया. चार अपराधी दो बाइक पर सवार होकर आए थे. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए. पीड़ित ने इसके बाद घटना की जानकारी बैंक शाखा और पुलिस को दी.

यह भी पढ़ेंः Gopalganj Crime News: बदमाशों ने घर के सामने युवक को चाकू घोंपा, बाइक छोड़ हुए फरार

पीड़ित के बयान पर जांच में जुटी पुलिस: जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कराया और मामले की जांच शुरू कर दी. फिलहाल अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने बताया कि बंधन बैंक के कर्मी से लूटपाट हुई है. जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. इधर, मामले की लिखित शिकायत की गयी है. जिसके बाद पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है.

छपरा: बिहार के छपरा के इसुआपुर में बंधन बैंक कर्मी से अपराधियों ने 30 हजार 530 रुपये लूट (Loot From Bank Employee In Chhapra) लिए. पिछले एक हफ्ते में करीब आधा दर्जन लूट के मामले सामने आए हैं. अपराधियों के निशाने पर सीएसपी और प्राइवेट बैंक कर्मी हैं. जिनको लगातार निशाना बनाकर घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला इसुआपुर थाना क्षेत्र के सहवा नहर का है. जहां बैंककर्मी को दो बाइक से आए चार बदमाशों ने लूट लिया और मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: Gopalganj crime news : बैंक मैंनेजर से मोटरसाइकिल लूट मामले में छह बदमाश गिरफ्तार

चार की संख्या में दो बाइक से आए थे बदमाश: जानकारी के मुताबिक इसुआपुर थाना क्षेत्र के सहवा नहर पर नकाबपोश चार अपराधियों ने बंधन बैंक के एक कर्मी से 30530 लूट लिया है. बैंक कर्मी किश्त का पैसा वूसलकर इसुआपुर के बंधन बैंक में जमा कराने जा रहा था. तभी अपराधियों ने घटना का अंजाम दे दिया. चार अपराधी दो बाइक पर सवार होकर आए थे. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए. पीड़ित ने इसके बाद घटना की जानकारी बैंक शाखा और पुलिस को दी.

यह भी पढ़ेंः Gopalganj Crime News: बदमाशों ने घर के सामने युवक को चाकू घोंपा, बाइक छोड़ हुए फरार

पीड़ित के बयान पर जांच में जुटी पुलिस: जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कराया और मामले की जांच शुरू कर दी. फिलहाल अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने बताया कि बंधन बैंक के कर्मी से लूटपाट हुई है. जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. इधर, मामले की लिखित शिकायत की गयी है. जिसके बाद पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.