ETV Bharat / state

सोनपुर के फ्लिपकार्ट कार्यालय को लूटने की कोशिश, विरोध करने पर फायरिंग करते भागे अपराधी

सारण के पहाड़ी चक में अपराधियों ने फ्लिपकार्ट कार्यालय को लूटने की कोशिश की. वहां मौजूद लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. पकड़े जाने की डर से दोनों अपराधी गोली चलाते हुए फरार हो गए. पढ़ें रिपोर्ट..

सारण में फ्लिपकार्ट ऑफिस
सारण में फ्लिपकार्ट ऑफिस
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 10:48 PM IST

सारणः बिहार में सारण के सोनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी चक में सोमवार को बाइक सवार सशस्त्र अपराधियों ने फ्लिपकार्ट कार्यालय को लूटने की कोशिश (Loot Attempt in Flipkart Office) की. धावा बोलकर कैश लूटने का प्रयास किया. इस घटनाक्रम में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. फ्लिपकार्ट कार्यालय के पास मौजूद लोगों ने हिम्मत जुटाते हुए अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की. पकड़े जाने की डर से अपराधी घटना को अंजाम देने का साहस नहीं जुटा पाए. विरोध होते ही अपराधी फायरिंग करते हुए अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट का टीम लीडर ही निकला मास्टर माइंड.. पुलिस ने 16 लाख की लूट का किया खुलासा.. रकम बरामद

घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार, थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अकील अहमद घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से मैगजीन और खोखा भी बरामद किया है. घटना में चश्मदीदों ने बताया कि बाइक से दो अपराधी आए थे और लूट का प्रयास किया. जब कर्मचारियों ने जमकर विरोध शुरू किया तो अपराधी गोली चलाते हुए भाग खड़े हुए. हड़बड़ी में वे अपनी बाइक भी छोड़ गए. उस बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिये उनके ठिकानों पर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है. अपराधियों की पहचान को लेकर सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस टीम खंगाल रही है. सारण एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर इस घटना में शामिल अपराधियों को चिह्नित कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि सोनपुर के इसी फ्लिपकार्ट गोदाम में इसके पहले भी एक बार अपराधियों ने फायरिंग कर लूट का प्रयास किया था.

यह भी पढ़ें- गन पॉइंट पर फ्लिपकार्ट के डिलेवरी एजेंसी में लाखों की लूट.. CCTV का DVR भी साथ ले गए बदमाश

सारणः बिहार में सारण के सोनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी चक में सोमवार को बाइक सवार सशस्त्र अपराधियों ने फ्लिपकार्ट कार्यालय को लूटने की कोशिश (Loot Attempt in Flipkart Office) की. धावा बोलकर कैश लूटने का प्रयास किया. इस घटनाक्रम में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. फ्लिपकार्ट कार्यालय के पास मौजूद लोगों ने हिम्मत जुटाते हुए अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की. पकड़े जाने की डर से अपराधी घटना को अंजाम देने का साहस नहीं जुटा पाए. विरोध होते ही अपराधी फायरिंग करते हुए अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट का टीम लीडर ही निकला मास्टर माइंड.. पुलिस ने 16 लाख की लूट का किया खुलासा.. रकम बरामद

घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार, थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अकील अहमद घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से मैगजीन और खोखा भी बरामद किया है. घटना में चश्मदीदों ने बताया कि बाइक से दो अपराधी आए थे और लूट का प्रयास किया. जब कर्मचारियों ने जमकर विरोध शुरू किया तो अपराधी गोली चलाते हुए भाग खड़े हुए. हड़बड़ी में वे अपनी बाइक भी छोड़ गए. उस बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिये उनके ठिकानों पर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है. अपराधियों की पहचान को लेकर सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस टीम खंगाल रही है. सारण एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर इस घटना में शामिल अपराधियों को चिह्नित कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि सोनपुर के इसी फ्लिपकार्ट गोदाम में इसके पहले भी एक बार अपराधियों ने फायरिंग कर लूट का प्रयास किया था.

यह भी पढ़ें- गन पॉइंट पर फ्लिपकार्ट के डिलेवरी एजेंसी में लाखों की लूट.. CCTV का DVR भी साथ ले गए बदमाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.