भागलपुर: बिहार में बोर्ड परीक्षा के दौरान हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. बिहार के भागलपुर में देर से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने पर स्टूडेंट्स को एंट्री नहीं दी गई, जिसके बाद छात्रा दो-तीन फीट नहीं पूरे आठ फीट की ऊंची दीवार फांदकर परीक्षा सेंटर में दाखिल होते दिखी. शहर में जाम की समस्या की वजह से कई स्टूडेंट्स समय से परीक्षा सेंटर पर नहीं पहुंच पाए.
दीवार फांदकर एक्जाम में एंट्री: दरअसल ये पूरा मामला भागलपुर के घंटाघर के समीप क्राइस्टचर्च स्कूल का है. जहां समय से परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को एंट्री बंद कर दी गई. एंट्री बंद होने के बाद भी भागलपुर के क्राइस्टचर्च स्कूल केंद्रों पर अभिभावक अपने बच्चों को जबरन बाउंड्री पर चढ़ाकर परीक्षा भवन में भेजने का प्रयास करते देखे गए. इस दौरान अभिभावकों से कहा सुनी भी हुई.
दसवीं बोर्ड के लिए बनाए गए 63 केंद्र परीक्षा: बता दें कि दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 63 केंद्र बनाए गए हैं. सभी जगहों पर सख्ती के साथ परीक्षा ली जा रही है. इसका असर भी देखने को मिल रहा है कि सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर समय पहुंच रहे हैं. लेकिन पहले ही दिन जाम के कारण कई छात्रों का परीक्षा छूट गया था, लेकिन बुधवार को क्राइस्टचर्च स्कूल में एक छात्रा को दीवार फंदवा कर अंदर भेजा गया.
12 मिनट लेट पहुंची परीक्षा केंद्र: परिजनों ने बताया कि "गाड़ी खराब हो जाने के कारण परीक्षा केंद्र पर 12 मिनट लेट पहुंची. जिसके कारण अंदर प्रवेश नहीं मिला. स्कूल की प्रिंसिपल ने साफ तौर पर अंदर प्रवेश देने से मना कर दिया." स्थानीय परिजनों ने छात्रा को यह कहकर अंदर भेज दिया कि एक साल का सवाल है. छात्रा को उनलोगों ने बोल-बोल कर करीब 8 फीट से ऊंची दीवार फंदवा दी.
निगरानी के साथ चल रही है परीक्षा: आपको बता दें कि जिले का क्राइस्टचर्च विद्यालय को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिले में करीब 48000 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है. लगातार प्रशासन भी मॉनिटरिंग कर रही है. हालांकि खबर लिखने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.
इसे भी पढ़ें :-
रोहतास में लेट से पहुंचने पर छात्रा को इंटर परीक्षा देने से रोका, 3 मिनट के लिए एक साल हुआ खराब
लेट से पहुंचने पर नहीं दे सके परीक्षा, छपरा के गंगा सिंह कॉलेज पर इंटर परीक्षार्थियों का बवाल
परीक्षा केंद्र पर छात्राओं का गुलाब के फूल से हुआ स्वागत, शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं