छपरा: जिले में शनिवार को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिये गये आदेश के आलोक में लोक अदालत का आयोजन किया गया. छपरा के जिला और सत्र न्यायाधीश बेनी माधव पांडेय, सीजी एम नूर सुल्ताना, एडीएम सिटी अरुण कुमार समेत कई अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
कई बैंकों ने लिया हिस्सा
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बेनी माधव पांडेय ने कहा कि इस लोक अदालत के मामले को आपस में सहमति से निपटाने का एकमात्र विकल्प है. आज इस लोक अदालत में बिजली विभाग, भारत संचार निगम, ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक, केनरा बैंक समेत सभी राष्ट्रीय बैंकों ने हिस्सा लिया. इसके लिये छपरा सिविल कोर्ट में सात कोर्ट की विशेष रूप से स्थापना की गयी थी.
आपसी सहमति से हो ऋण वसूली
आज हो रहे इस लोक अदालत में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंकों के अधिकारियों ने कहा कि आपसी सहमति से जितनी अधिक से अधिक ऋण वसूली हो सके, उसके लिये हम प्रयासरत हैं. वहीं आज स्टेट बैंक कर्मी ने बस्ती जलाल के एक व्यक्ति के शिक्षा ऋण वसूली का आपसी सहमति से निपटारा किया.