सारण: जिले के साढ़ा शक्ति केंद्र के प्रभुनाथ नगर शिव मंदिर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में लोगों ने प्रभुनाथ नगर क्षेत्र में जलजमाव की समस्या से विधायक डॉ सीएन गुप्ता को अवगत कराया.
बता दें कि विधायक ने अपने ऐच्छिक कोष से प्रभुनाथ नगर में नाला सड़क सहित कई योजनाओं को पूरा करने का वादा किया था. वहीं विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने बताया कि बुडको द्वारा जारी काम अग्रिम बरसात के कारण रुक गया है. बरसात के बाद उसे पूरा कर दिया जाएगा. इस दौरान विधानसभा प्रभारी श्रीनिवास सिंह, नीरज सिंह, पप्पू सिंह, सत्येंद्र सिंह, नित्यानंद तिवारी, शुभम सिंह आदि उपस्थित थे.
2 साल से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे लोग
वहीं क्षेत्रीय लोगों में इस बात का रोष है की स्थानीय विधायक और जिला प्रशासन शक्तिनगर के लोगों के साथ भेद-भाव कर रहा है. उनका कहना है के अभी जब विधानसभा चुनाव सामने है तब स्थानीय विधायक सक्रिय हुए हैं. जबकि विगत 2 साल से यहां के लोग जलजमाव की भीषण समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने कई बार धरना प्रदर्शन और सड़क जाम किया. लेकिन आज तक इनकी समस्या का कोई भी समाधान नहीं निकला गया.
इलाके को अभी तक नगर निगम में नहीं किया गया शामिल
आक्रोशित लोगों का कहना है कि आज भी प्रभुनाथ नगर के शक्ति नगर इलाके में लोगों के घरों में घुटना घुटना भर पानी जमा है. इसी पानी में होकर लोग निकलते हैं. जिससे बीमारी होने का खतरा काफी बढ़ गया है. वहीं इलाके के लोगों का कहना है की अभी तक इस इलाके को नगर निगम में शामिल नहीं किया गया है. जिसके कारण हम लोगों को काफी परेशानी होती है.