ETV Bharat / state

लिट्टी-चोखा बेचने वाले का बेटा बना DSP, बधाई देने वालों का लगा तांता - DSP in chhapra

मेहनत कभी जायां नहीं जाती और इसका परिणाम हमेशा सुखद होता है. बीपीएससी में सफलता दर्ज कर डीएसपी बने कृष्‍ण कुमार के माता -पिता ने उन्हें लिट्टी-चोखा बेचकर पढ़ाया.

छपरा के कृष्ण कुमार बीपीएससी की परीक्षा में डीएसपी पद के लिए चयनित
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 3:17 PM IST

छपरा: प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती है. यह कब क्षितिज पर पहुंचकर अपना परचम लहरा दे, यह उस व्यक्ति के सफलता के बाद ही पता चलता है. इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है. छपरा बस स्टैंड फुटपाथ के पास लिट्टी-चोखा का दुकान चलाने वाले मदन प्रसाद के पुत्र कृष्ण कुमार ने. कृष्ण कुमार बीपीएससी की परीक्षा में डीएसपी पद के लिए चयनित हुए हैं. अपने इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. उनका अगला लक्ष्य यूपीएससी पास कर आइएएस बनकर देश की सेवा करना है.

कृष्ण कुमार
कृष्ण कुमार (बीच में )

माता-पिता ने लिट्टी-चोखा बेचकर पढ़ाया
मेहनत कभी जाया नहीं जाती है और इसका परिणाम हमेशा सुखद होता है. बीपीएससी में सफलता दर्ज कर डीएसपी बने कृष्‍ण कुमार के माता -पिता ने उन्हें लिट्टी-चोखा बेचकर पढ़ाया. गरीबी की जिंदगी में भी उन्‍होंने अपने बेटे की पढ़ाई-लिखाई में किसी भी तरह का कोरकसर नहीं छोड़ी. वहीं, कृष्‍ण कुमार ने भी कभी मेहनत से जी नहीं चुराया. जिसका नतीजा आज उन्हें इस सुखद परिणाम से मिला.

कृष्ण कुमार के परिजन
कृष्ण कुमार के परिजन

बधाई देने वालों का लगा तांता
कृष्‍ण कुमार ने बीपीएससी की 63 वीं परीक्षा में 86 वीं रैंक लाकर अपने माता-पिता के सपनों को साकार किया. उनकी इस सफलता के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. सगे-संबंधी उनके माता-पिता को भी बधाई दे रहे हैं. वहीं, उनके माता-पिता अपने लाल की इस सफलता से फूले नहीं समा रहे हैं.

अपने पिता के साथ कृष्ण कुमार
अपने पिता के साथ कृष्ण कुमार

पिता के संघर्ष का परिणाम- कृष्ण कुमार
अपनी इस सफलता पर कृष्ण कुमार कहते है कि पिता ने हमें काफी संघर्ष से पढ़ाया है.आज उन्हीं के कारण मेरा परिणाम सुखद रहा. ईटीवी भारत की टीम ने जब उनसे यह पुछा कि डीएसपी का पद काफी चुनौतीपुर्ण होता है. भविष्य में आप कैसे चुनौतियों का सामना करेंगें. तो उन्होंने बड़े धैर्यपूर्वक देते हुए बताया कि 'मैनें बचपन से ही चुनौतियों का सामना किया है' आगे भी सभी चुनौतियों का डट कर सामना करुंगा.

देखिए यह खास रिपोर्ट

शिक्षक पद से किया था आगाज
कृष्ण कुमार के माता-पिता का कहना है कि एक मां-बाप के लिए इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है. जब लोग उन्हें उसके बेटे के नाम से पहचाने. वहीं कृष्ण कुमार के माता दुर्गावती देवी का बताती है कि बचपन से ही कृष्ण अलग स्वभाव का था. आज बेटे ने सालों की तपस्या का फल दिया है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटे की प्ररंभीक पढाई छपरा के बी. सेमिनरी में हुई. जबकि इंटर से पीजी तक की पढ़ाई राजेंद्र कॉलेज से संपन्न हुई. वहीं डीएसपी पद पर चयनित कृष्ण कुमार का कहना है कि इससे पहले उन्होंने शिक्षक के पद से अपने करियर का आगाज किया था. जिसके बाद 60-62 वीं बीपीएससी परीक्षा में राजस्व अधिकारी के रूप में मेरा चयन हुआ था. नौकरी ज्‍वाइन करने के बाद परिवार को आर्थिक रूप से मजबूती मिली. लेकिन इस सफलता से मैं संतुष्‍ट नहीं था. इसलिए फिर से रैंक सुधारने के लिए एग्‍जाम दिया और इस बार मैं डीएसपी पद पर चयनित हुआ हूं.

एसपी के साथ कृष्ण कुमार
एसपी के साथ कृष्ण कुमार

युवाओं के लिए प्रेरणा है कृष्ण कुमार- एसपी
छपरा के इस लाल के सफलता के बाद जिले के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने भी कृष्ण से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि संघर्ष कभी सफलता के आड़े नही आती. कृष्ण कुमार सिवील सेवा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा का प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने कृष्ण को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

छपरा: प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती है. यह कब क्षितिज पर पहुंचकर अपना परचम लहरा दे, यह उस व्यक्ति के सफलता के बाद ही पता चलता है. इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है. छपरा बस स्टैंड फुटपाथ के पास लिट्टी-चोखा का दुकान चलाने वाले मदन प्रसाद के पुत्र कृष्ण कुमार ने. कृष्ण कुमार बीपीएससी की परीक्षा में डीएसपी पद के लिए चयनित हुए हैं. अपने इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. उनका अगला लक्ष्य यूपीएससी पास कर आइएएस बनकर देश की सेवा करना है.

कृष्ण कुमार
कृष्ण कुमार (बीच में )

माता-पिता ने लिट्टी-चोखा बेचकर पढ़ाया
मेहनत कभी जाया नहीं जाती है और इसका परिणाम हमेशा सुखद होता है. बीपीएससी में सफलता दर्ज कर डीएसपी बने कृष्‍ण कुमार के माता -पिता ने उन्हें लिट्टी-चोखा बेचकर पढ़ाया. गरीबी की जिंदगी में भी उन्‍होंने अपने बेटे की पढ़ाई-लिखाई में किसी भी तरह का कोरकसर नहीं छोड़ी. वहीं, कृष्‍ण कुमार ने भी कभी मेहनत से जी नहीं चुराया. जिसका नतीजा आज उन्हें इस सुखद परिणाम से मिला.

कृष्ण कुमार के परिजन
कृष्ण कुमार के परिजन

बधाई देने वालों का लगा तांता
कृष्‍ण कुमार ने बीपीएससी की 63 वीं परीक्षा में 86 वीं रैंक लाकर अपने माता-पिता के सपनों को साकार किया. उनकी इस सफलता के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. सगे-संबंधी उनके माता-पिता को भी बधाई दे रहे हैं. वहीं, उनके माता-पिता अपने लाल की इस सफलता से फूले नहीं समा रहे हैं.

अपने पिता के साथ कृष्ण कुमार
अपने पिता के साथ कृष्ण कुमार

पिता के संघर्ष का परिणाम- कृष्ण कुमार
अपनी इस सफलता पर कृष्ण कुमार कहते है कि पिता ने हमें काफी संघर्ष से पढ़ाया है.आज उन्हीं के कारण मेरा परिणाम सुखद रहा. ईटीवी भारत की टीम ने जब उनसे यह पुछा कि डीएसपी का पद काफी चुनौतीपुर्ण होता है. भविष्य में आप कैसे चुनौतियों का सामना करेंगें. तो उन्होंने बड़े धैर्यपूर्वक देते हुए बताया कि 'मैनें बचपन से ही चुनौतियों का सामना किया है' आगे भी सभी चुनौतियों का डट कर सामना करुंगा.

देखिए यह खास रिपोर्ट

शिक्षक पद से किया था आगाज
कृष्ण कुमार के माता-पिता का कहना है कि एक मां-बाप के लिए इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है. जब लोग उन्हें उसके बेटे के नाम से पहचाने. वहीं कृष्ण कुमार के माता दुर्गावती देवी का बताती है कि बचपन से ही कृष्ण अलग स्वभाव का था. आज बेटे ने सालों की तपस्या का फल दिया है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटे की प्ररंभीक पढाई छपरा के बी. सेमिनरी में हुई. जबकि इंटर से पीजी तक की पढ़ाई राजेंद्र कॉलेज से संपन्न हुई. वहीं डीएसपी पद पर चयनित कृष्ण कुमार का कहना है कि इससे पहले उन्होंने शिक्षक के पद से अपने करियर का आगाज किया था. जिसके बाद 60-62 वीं बीपीएससी परीक्षा में राजस्व अधिकारी के रूप में मेरा चयन हुआ था. नौकरी ज्‍वाइन करने के बाद परिवार को आर्थिक रूप से मजबूती मिली. लेकिन इस सफलता से मैं संतुष्‍ट नहीं था. इसलिए फिर से रैंक सुधारने के लिए एग्‍जाम दिया और इस बार मैं डीएसपी पद पर चयनित हुआ हूं.

एसपी के साथ कृष्ण कुमार
एसपी के साथ कृष्ण कुमार

युवाओं के लिए प्रेरणा है कृष्ण कुमार- एसपी
छपरा के इस लाल के सफलता के बाद जिले के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने भी कृष्ण से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि संघर्ष कभी सफलता के आड़े नही आती. कृष्ण कुमार सिवील सेवा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा का प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने कृष्ण को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Intro: छ्परा के कृष्ण बने डीएसपी।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा।कहते हैं की प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती है।और प्रतिभा शाली व्यक्ति किसी भी परिस्थिति और किसी भी समय बिना वक्त गवाये आगे बढने और हमेशा तरक्की करते रहने का प्रयत्न करते है।और हमेशा अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिये अग्रसर रहते है।इसका जीता जागता उदाहरण छ्परा के रहने वाले कृष्ण कुमार है जो अपने प्रतिभा के बल पर एक शिक्षक के पद पर रहने के बाद आज डीएसपी के पद पर चयनित हुये है।


Body: ये छ्परा के कृष्ण कुमार है जो नयी बाजार के निवासी है।एक बेहद साधारण परिवार मे जन्मे कृष्ण कुमार आज डीएसपी के पद पर चयनित होने के बाद अपने घर छ्परा आये है।और आज लोग उन्हे लगातार बधाई दे रहे है।वही कृष्णा कुमार ने बताया उनकी शिक्षा छ्परा मे ही हुयी है।और छ्परा मे ही रह कर वीपीएससी परीक्षा की तैयारी की और उसमे सफलता प्राप्त की।वही पिता ने कहा की मेरी छ्परा के बस स्टैंड के पास फुटपाथ पर दुकान चलाते थे।और सभी चार बच्चों को इसी फुटपाथी दुकान चलाकर पाला है।वही मा बेटे के इस सफ़लता
से काफी खुश हैं ।


Conclusion:हमेशा किताबों से घिरे रहने वाले कृष्ण कुमार को 63वी बिहार संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा मे86वा स्थान मिला है और डीएसपी के पद पर चयन हुआ है।इसके पहले कृष्ण कुमार पहले शिक्षक के पद पर कार्य करते थे।उसके बाद उनका चयन बिहार संघ लोक सेवा आयोग मे सहायक के पद पर चयन हुआ।और अभी उनका चयन रेव्ंयू अधिकारी के रुप मे हुआ ।और तभी डीएसपी के पद पर भी चयन हो गया । वे बताते है की उनका यह चौथा प्रयास है।जिसमेँ इन्हे सफलता मिली है।लेकिन अभी भी उनका पढने और आगे बढने का क्रम लगातार जारी है।इनका कहना है की अभी उनका सपना यूपीएससी सेवा की परीक्षा पास कर आई ए एस बनने का है।वे कहते है की अभी भी मेरे पास एक अवसर है।जिसमे मै पुरा प्रयास करुगा की आई ए एस मे सफलता प्राप्त करू।वही बेहद साधारण कद काठी के कृष्ण कुमार से जब यह पुछा गया की डीएसपी का पद काफी जिम्मेदारी वाला और बहुत चुनौती भरा होता है।तो उन्होने कहा की चुनौती को स्वीकार कर ही वे इस पद पर आये है।और आगे भी वे चाहेगे की सभी चुनौती का सामना करू और सभी मे सफलता प्राप्त करू।वही कृष्ण कुमार ने छ्परा के एसपी से भी मुलाकात की।छ्परा एसपी ने उनकी सफलता पर उन्हे बधाई दी।बाईट कृष्ण कुमार डी एसपी पद पर चयनित बाईट मदन प्रसाद गुप्ता पिता,श्री दुर्गावती देवी माता बाईट छ्परा एसपी हर किशोर राय छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की स्पेशल रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.