सारण(छपरा): छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्याम चौक के समीप से मंगलवार की रात 280 लीटर देसी शराब (Liquor) जब्त किया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudi) के सांसद निधि से दिए गए एंबुलेंस से शराब की बरामदगी की गई है. पुलिस ने एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि दोषियों पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं. पूरी समिति इसके लिए जिम्मेदार है, उन सभी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- बालू की आड़ में हो रहा था अवैध शराब का धंधा, पुलिस ने किया पर्दाफाश
एंबुलेंस चालक डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी लल्लन राय का पुत्र राकेश राय बताया जाता है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एंबुलेंस से शराब की डिलीवरी की जा रही है. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.
गस्ती दल को तत्काल इसकी सूचना दी गई. उधर एसआई उपेंद्र राय ने दल बल के साथ श्याम चौक के समीप मोर्चा संभाला और जैसे ही एंबुलेंस पर नजर पड़ी, तो उसका पीछा किया गया. पुलिस के द्वारा पीछा करने पर एंबुलेंस चालक ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी. एंबुलेंस चालक बड़ी तेजी से सिवान की तरफ भागने लगा. पुलिस ने भी अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी.
काफी मशक्कत के बाद एंबुलेंस को ओवरटेक करके उसके चालक को पुलिस ने दबोच लिया. जिसके बाद उसे थाने लाकर जांच के क्रम में 280 लीटर देसी शराब बरामद की गई. फिलहाल मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
चालक को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है और एम्बुलेंस को पुलिस थाना लेकर चली आई. चालक से पूछताछ करने के पश्चात डोरीगंज थाना क्षेत्र के कोटवा रामपट्टी पंचायत के मुखिया जयप्रकाश सिंह सहित दो नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध मद्य निषेध की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है. पकड़ी गई एम्बुलेंस सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के सांसद निधि से 2019 में खरीदकर पंचायतों में मुखिया को सुपुर्द किया गया था.
ग्रामीण इलाकों से बीमार लोगों को स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचाने में परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए एंबुलेंस मुहैया कराया गया था, लेकिन यहां एंबुलेंस को शराब ढोने में इस्तेमाल किया जा रहा था. इस मामले में सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सफाई देते हुए कहा कि हमने गाड़ियों को संबंधित मुखिया और ग्राम पंचायत को दे दिया था. उसके बाद इस मामले में हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं बनती है.
"एक सनसनी मामला उभर के मेरे सामने आया है. जब एंबुलेंस का मामला होता है तो मैं पहले दिन ही स्पष्ट कर देना चाहता हूं. एंबुलेंस को अवैध काम में इस्तेमाल किया जा रहा था. इसे पकड़ लिया गया है. इसके लिए मैं पुलिस प्रशासन को बधाई देना चाहता हूं. ऐसे दुरुपयोग को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई है. पूरी समिति इसके लिए जिम्मेदार है, सभी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए."- राजीव प्रताप रूडी, सांसद
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गौरतलब है कि पंचायत चुनाव को लेकर शराब माफियाओं की सरगर्मियां इन दिनों काफी बढ़ गयी है और लगातार शराब कारोबारी बिहार मे शराब लाकर इसका बड़ी सख्या में भंडारण कर रहे हैं. चूंकि सारण जिला एक सीमावर्ती जिला है और इसके कई क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा से मिलते हैं. ऐसे में यहां हरियाणा, पंजाब के साथ उत्तर प्रदेश से भी बड़ी मात्रा मे शराब की सप्लाई हो रही है.
बिहार में बहुत जल्द पंचायत चुनाव होने हैं. ऐसे में पुलिस ज्यादा चौकसी बरत रही है. किसी भी तरह के मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई के निर्देश सभी एसएचओ को दिए गए हैं. चुनाव के दौरान धंधेबाज शराब की तस्करी के नायाब तरीके अपना रहे हैं. इन तमाम तस्करों पर पुलिस भी अपनी पैनी नजर बनाए हुए है.
यह भी पढ़ें- BJP सांसद की उभरी टीस- 'करना चाहता हूं बहुत काम, लेकिन समय और भाग्य नहीं दे रहा साथ'
यह भी पढ़ें- नवादा: उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब भट्टी को किया नष्ट, 320 लीटर देसी शराब जब्त