छपरा (सारण): शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने छपरा के कई स्कूलों का दौरा किया. उनके स्कूल में पहुंचते ही शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि वह पटना से सिवान के लिए निकले थे. छपरा के दरियापुर, परसा हाई स्कूल के पास पहुंचे तो जांच करने विद्यालय के प्रांगण में प्रवेश कर गये.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Education System: स्कूल निरीक्षक की रिपोर्ट वायरल, 22 शब्दों में 10 से ज्यादा अशुद्धियां
अनुपस्थित शिक्षकों पर होगी कार्रवाईः परसा हाई स्कूल, मिडिल स्कूल, अमनौर मिडिल स्कूल और हाई स्कूल में प्रवेश कर रजिस्टर्ड जांच की. इस दौरान विद्यालय से कई शिक्षक गायब थे. जांच में और कई तरह की कमियों को देखकर उन्होंने शिक्षकों को जमकर फटकार लगाई. केके पाठक ने कहा कि जो शिक्षक अनुपस्थिति पाए जा रहे हैं उनका वेतन काट लिया जाएगा और उन पर कार्रवाई की जाएगी.
शिक्षकों ने राहत की सांस लीः जिला शिक्षा अधिकारी कौशल किशोर ने बताया कि विद्यालय की साफ सफाई, शौचालय, मिड-डे मील और पठन-पाठन की जांच की जा रही है. कमियां पाने पर दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि अपर सचिव स्कूलों की जांच करते हुए तरैया मशरख होते हुए सिवान चले गए. बताया जाता है कि अपर सचिव के जाने के बाद जिले के शिक्षकों ने राहत की सांस ली.
समय पर स्कूल पहुंच रहे शिक्षक: गौरतलब हो कि बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक इन लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं. उनके आदेश पर पिछले कुछ दिनों से सरकारी स्कूलों की व्यवस्था और पठन-पाठन को लेकर रिपोर्ट भी मांगी जा रही है. जब से केके पाठक को शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है तभी से शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंच रहे हैं.