सारणः जिले की दरियापुर पुलिस के सहयोग से हाजीपुर नगर थाना पुलिस एक लड़की को उसके ही पति के अपहरण के मामले में गिरफ्तार कर हाजीपुर ले गई. लड़की के सुसराल वालों ने अपनी पुत्र वधू को नामजद अभियुक्त बनाते हुए पोते का अपहरण का मामला दर्ज कराया था. हाजीपुर पुलिस ने 3 दिनों तक लड़की को थाना में रखने के बाद उसे जेल भेज दिया.
ससुराल में पत्नी के साथ रह रहा था युवक
पूरा मामला सारण के दरियापुर और वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र का है. जहां सारण की रहने वाली एक युवती और वैशाली के युवक ने घर से भागकर पहले तो मंदिर में शादी की. उसके बाद 22 अक्टूबर 2019 को गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज की. इसके बाद लड़की अपने पति ऋषिकेश के साथ अपने घर सारण के दरियापुर थाना क्षेत्र के कोयला गांव आकर रहने लगे.
बीते 4 नवंबर को रात में वैशाली पुलिस दरियापुर थाना पुलिस के सहयोग से शादीशुदा प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार कर दरियापुर थाना लाई. फिर हाजीपुर ले गई. पुलिस ने पूछताछ के दौरान बताया कि लड़के के दादा ने अपने पोते के अपहरण का मामला दर्ज कराया है. जिस कारण उनकी गिरफ्तारी हुई है.
लड़की के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज
लड़की के परिजनों का आरोप है कि लड़की ने शादी होने के सबूत दिखाए लेकिन हाजीपुर पुलिस ने उसकी एक न सुनी. क्योंकि लड़के वालों की ओर से नजराना पेश किया जा चुका था. लड़के के परिजनों ने अपहरण का मामला हाजीपुर के नगर थाने में 927 /2019 के तहत दर्ज कराया है. जो अब वैशाली के न्यायालय में लंबित है.
हालांकि लड़की ने अपने स्वजातीय लड़के के साथ ही प्रेम विवाह किया है. ससुराल वालों ने पहले तो स्वीकार करने की बात कही थी. लेकिन ठीक इसके उल्टा अपरहण की मनगढ़ंत कहानी बनाकर हाजीपुर के नगर थाने में लड़की के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. लड़की के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लड़के को छोड़ दिया और लड़की को जेल भेज दिया.
हाजीपुर की पुलिस एकतरफा कार्रवाई का आरोप
लड़की ने बताया कि उसने हाजीपुर के रहने वाले ऋषिकेश के साथ कोर्ट में शादी कर ली है. जिसके आधार कार्ड में जन्म तिथि के अनुसार वह बालिग है. फिर भी लड़के के परिजनों के द्वारा अपहरण का मामला दर्ज करा कर उसे जेल भेजवा दिया गया. लड़की ने बताया कि 3 दिनों तक हाजत में महिला पुलिस के अभिरक्षा में रखा गया. जबकि नियमानुसार के 24 घण्टे के अंदर ही जेल भेजना होता है. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. क्योंकि लड़के वालों के प्रभाव में हाजीपुर की पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है.
वहीं, नेहा ने भी अपने ससुराल वालों पर दरियापुर थाना में 247/2020 के तहत मामला दर्ज कराया है. लेकिन पुलिस ने केवल दहेज प्रथा के तहत भारतीय दंड विधान की धारा 498 के तहत मामला दर्ज कर अपनी खानापूर्ति कर दी है.