सारणः बनियापुर के निवर्तमान विधायक केदारनाथ सिंह को तीसरी बार राजद से टिकट मिलने पर कार्यकताओं में खुशी की लहर है. टिकट मिलने के बाद मशरक प्रखंड के सोनौली में राजद प्रत्याशी केदारनाथ सिंह का समर्थकों ने फूलमाला पहना जमकर स्वागत किया. समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और एकबार फिर जीत का सेहरा बांधने की बात कही.
हैट्रिक बना सकते हैं केदार
बनियापुर विधानसभा 115 में मशरक को शामिल किए जाने के बाद से ही इस सीट पर राजद का कब्जा रहा है. परिसीमन में आए बदलाव के बाद वर्ष 2010 में बनियापुर और मशरक दो प्रखंडों को मिलाकर विधानसभा का गठन किया गया था. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 39 पंचायत शामिल हैं. इनमें बनियापुर प्रखंड के कुल 22 और मशरक के 17 पंचायत शामिल हैं. नए परिसीमन के बाद राजद के खेमे से प्रबल दावदार के रूप में केदारनाथ सिंह वर्ष 2010 में राजद के टिकट पर चुनाव जीते थे. उसके बाद वर्ष 2015 में भी जनता ने इनको विधायक चुना था. इस सीट के लिए शुरू के दिनों में ही राजनीति के धुरंधर और दबंग नेता सह पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने अपने भाई के लिए दावेदारी की थी. तब से अब तक इस विधानसभा सीट को हॉट सीट माना जाता है.
रघुबंशी और यदुवंशी की एकजुटता का लाभ राजद को
बनियापुर में 3,12,932 वोटर हैं. इनमें से 1,67,397 पुरुष और1,45,534 महिला वोटर हैं. थर्ड जेंडर के नाम पर यहां 1 मतदाता है. जातिय समीकरणों को देखें तो बनियापुर में शुरू से ही सवर्णों का बोलबाला रहा है. यहां यदि राजपूत और यादव एकजुट होते हैं तो इससे बने समीकरण का लाभ अब तक सीधे राजद को मिलता रहा है.