ETV Bharat / state

छपरा में हुआ कबड्डी का आगाज, 38 जिलों की टीमों ने लिया भाग - सीएम नीतीश कुमार

बिहार के 38 जिलों से आई कई टीमों ने अपने जौहर का प्रदर्शन भी किया. चार मैदानों में एक साथ चार मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में सारण और मुजफ्फरपुर के बीच मौच खेला गया. ये मैच काफी शानदार रहा. काफी मशक्कत के बाद सारण की टीम ने इस मैच में जीत हासिल की.

कबड्डी
कबड्डी
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 10:31 PM IST

सारण: बुधवार को छपरा के बनियापुर के संत जलेश्वर अकादमी में 46वीं बिहार राज्य जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन विधान पार्षद रनवीर नन्दन और सच्चिदानन्द राय और बिहार कबड्डी संघ के महासचिव कुमार विजय ने संयुक्त रूप से किया.

बिहार के 38 जिलों से आई कई टीमों ने अपने जौहर का प्रदर्शन भी किया. चार मैदानों में एक साथ चार मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में सारण और मुजफ्फरपुर के बीच मौच खेला गया. ये मैच काफी शानदार रहा. काफी मशक्कत के बाद सारण की टीम ने इस मैच में जीत हासिल की. बता दें कि सभी मुकाबले लीग आउट के आधार पर खेले जाएंगे.

सारण से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

सीएम ने निभाई अहम भूमिका
मैच के बाद सच्चिदानन्द राय ने कहा की बिहार अब खेल में भी आगे बढ़ रहा है. इसमें सबसे ज्यादा अहम भूमिका सीएम नीतीश कुमार ने निभाई है. उन्होंने कहा कि सीएम के प्रयास से आज बिहार के खिलाड़ी पूरे देश में अपना परचम लरहा रहे हैं. वहीं, विधान पार्षद रनवीर नन्दन ने कहा कि बिहार के विकास में खेल की बहुत बड़ी भूमिका है.

saran
ध्वजारोहन करते हुए

तीन दिन तक चलेगी प्रतियोगिता
बता दें कि यह प्रतियोगिता बुधवार से शुरु होकर 6 दिसम्बर (शुक्रवार) तक चलेगी. इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का यहां आना शुरू हो गया है. तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पूरे बिहार से 38 टीमों के लगभग 532 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

saran
बुके देकर किया गया सम्मान

सारण: बुधवार को छपरा के बनियापुर के संत जलेश्वर अकादमी में 46वीं बिहार राज्य जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन विधान पार्षद रनवीर नन्दन और सच्चिदानन्द राय और बिहार कबड्डी संघ के महासचिव कुमार विजय ने संयुक्त रूप से किया.

बिहार के 38 जिलों से आई कई टीमों ने अपने जौहर का प्रदर्शन भी किया. चार मैदानों में एक साथ चार मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में सारण और मुजफ्फरपुर के बीच मौच खेला गया. ये मैच काफी शानदार रहा. काफी मशक्कत के बाद सारण की टीम ने इस मैच में जीत हासिल की. बता दें कि सभी मुकाबले लीग आउट के आधार पर खेले जाएंगे.

सारण से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

सीएम ने निभाई अहम भूमिका
मैच के बाद सच्चिदानन्द राय ने कहा की बिहार अब खेल में भी आगे बढ़ रहा है. इसमें सबसे ज्यादा अहम भूमिका सीएम नीतीश कुमार ने निभाई है. उन्होंने कहा कि सीएम के प्रयास से आज बिहार के खिलाड़ी पूरे देश में अपना परचम लरहा रहे हैं. वहीं, विधान पार्षद रनवीर नन्दन ने कहा कि बिहार के विकास में खेल की बहुत बड़ी भूमिका है.

saran
ध्वजारोहन करते हुए

तीन दिन तक चलेगी प्रतियोगिता
बता दें कि यह प्रतियोगिता बुधवार से शुरु होकर 6 दिसम्बर (शुक्रवार) तक चलेगी. इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का यहां आना शुरू हो गया है. तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पूरे बिहार से 38 टीमों के लगभग 532 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

saran
बुके देकर किया गया सम्मान
Intro:कबड्डी का आगाज।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट छ्परा ।छ्परा के बनिया पुर के बड़ा लौवा स्थित संत जलेश्वर अकादमी मे 46वी बिहार राज्य जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आज विधिवत उद्घाटन किया गया।इस समारोह का विधिवत् उदघाटन विधान पार्षद रनवीर नन्दन और ई सच्चिदानन्द राय और बिहार कबड्डी संघ के महासचिव कुमार विजय ने सयुक्त रुप से किया।।यह प्रतियोगिता आज से शुरु होकर 6दिसम्बर तक चलेगी।इस प्रतियोगिता मे खिलाडियों का यहा आना शुरु हो गया है।तीन दिनो तक चलने वाली इस प्रतियोगिता मे पूरे बिहार से 38टीमो के लगभग 532खिलाड़ी भाग ले रहे है।


Body:छ्परा मे करीब आठ साल के बाद आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान पुरे बिहार से आयी 38जिलो की टीमें अपनी रंग बिरंगी जर्सी मे मैदान मे उप स्थित थे।वही इस प्रतियोगिता मे चार मैदानो मे चार प्रतियोगिता एक साथ चल रही है।वही आज हुये पहले मुकाबले मे सारण और मुजफ्फरपुर के बीच जोरदार मुकाबले मे कड़ी मशक्कत के बाद सारण की टीम विजयी घोषित हूई ।वही यहा सभी मुकाबले लीग आउट आधार पर खेले जायेगे।


Conclusion:

वही इस प्रतियोगिता मे शामिल सभी खिलाडियों को आवागमन के लिये छ्परा जंकशन पर कैप लगाया गया है।और अभी खिलाडियों को व्हा से बड़ा लौवा स्थित आयोजन स्थल पर पहुचाया गया है।व्हा पर इस समय पुरे बिहारसे आये हुये खिलाड़ी इस कबड्डी के महा कुंभ में भाग ले रहे है।वही ई सच्चिदानन्द सिंह ने कहा की बिहार मे आज खेलों के विकास का सबसे ज्यादा अहम भूमिका जिस व्यक्ति ने निभाई है वह है बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जिनके अथक प्रयास से आज बिहार के खिलाडियों ने पुरे देश मे खेलों मे अपना परचम लहराया है।वही बिहार विधान परिषद् के विधान पार्षद रनवीर नन्दन ने कहा की बिहार के विकास मे खेलौ की बहुत बड़ी भूमिका है।और सारण मे ई सच्चिदानन्द राय ने इस प्रतियोगिता का आयोजन कर एक इतिहास रचा है।वही यह प्रतियोगिता तीन दिनो तक चलेगी।जिसमे छ तारिख को फाइनल मुकाबले खेले जायेगें । बाईट ई सच्चिदानन्द राय विधान पार्षद बाईट रनवीर नन्दन विधान पार्षद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.