छपरा: जिले में रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जेडीयू महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया. मौके पर जेडीयू की नयी कार्यसमिति की घोषणा की गयी. उल्लेखनीय बात तो ये है कि इस कार्यसमिति में सभी सदस्य महिलाएं ही हैं.
इसकी जानकारी देते हुए महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ने बताया कि 3 उपाध्यक्ष, 3 महासचिव और 3 जिला सचिव बनाये गए हैं जबकि सभी 20 प्रखंडों में 20 महिला प्रखंड अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है. मौके पर महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
'नीतीश कुमार ने किया है सराहनीय काम'
छपरा के सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जेडीयू महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को सभी क्षेत्रों में आरक्षण, शराबबंदी, दहेज उन्मूलन, बाल-विवाह सहित बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को बढ़ावा देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दिशा मे सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने इस अवसर पर जिला स्तर पर महिला प्रकोष्ठ की सूची भी जारी की.