सारण: सतारूढ़ी पार्टी जदयू 2020 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में तेजी से जुट गई है. चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत बनाने के लिए नेता कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कई जिलों में पार्टी के संगठनात्मक चुनाव की तैयारियां चल रही है. वहीं, कई जिलों में यह चुनाव पूरे भी हो चुके हैं.
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
पार्टी के संगठनात्मक चुनाव को लेकर छपरा जिले में भी तैयारियां जोरों पर हैं. जिले के 20 प्रखंडों के नेताओं को प्रशिक्षण देने के लिए सर्किट हाऊस में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के दौरान क्रियाशील सदस्य बनाने से लेकर संगठन के चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की भूमिका तय करने के लिए विस्तार से जानकारी दी गई.
पदाधिकारियों ने दी जानकारी
बैठक में कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक चुनाव में चुनाव पदाधिकारी, निर्वाचक पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारी की भूमिका के बारे मे विस्तार से बताया गया. साथ ही चुनाव मे किस तरह से भाग लेना है. इसकी भी जानकारी सक्षम पदाधिकारियों की ओर से कार्यकर्ताओ को दी गई.