सारण: एनडीए ने मांझी विधानसभा सीट से जदयू नेत्री माधवी सिंह को टिकट दिया है. विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने वाले कई दिग्गज नेताओं का मांझी विधानसभा क्षेत्र से टिकट का सपना टूट गया है. विभिन्न दलों ने इन्हें दरकिनार करते हुए पार्टी ने टिकट से वंचित कर दिया है.
कई नेता निराश
इनमें जदयू के पूर्व मंत्री गौतम सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मांझी विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री विजय शंकर दुबे शामिल हैं. भाजपा से टिकट के दावेदार रहे राणा प्रताप सिंह, हेम नारायण सिंह, नेहा वत्स सहित अन्य कई नेता जदयू के खाते में सीट जाने से निराश हैं.
माधवी सिंह को टिकट
मांझी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन ने यहां कांग्रेस के विधायक रहे विजय शंकर दुबे को दरकिनार करके सीट को माकपा की झोली में देकर यहां से सत्येंद्र यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. जदयू ने टिकट के प्रबल दावेदार पूर्व मंत्री गौतम सिंह को बाहर करते हुए पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष और युवा नेत्री माधवी सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.
चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान
युवा नेत्री माधवी सिंह जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान चला रही हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में देखना दिलचस्प होगा कि एनडीए प्रत्याशी नेत्री माधवी सिंह मांझी विधानसभा क्षेत्र के जनता का विश्वास कैसे जीतती हैं. मांझी में कृषि को छोड़कर कोई उद्योग व्यवसाय ना के बराबर है.
प्रति 5 वर्ष पर विधानसभा चुनाव आते ही नेता लोक-लुभावने वादों के चक्कर में जनता को फंसा कर अपना उल्लू सीधा करते हैं. बता दें मांझी विधानसभा में पुरुष मतदाता 156406 और महिला मतदाता 140155 हैं.