छपरा: आगामी 2020 के विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां करनी शुरु कर दी है. सभी दल अपने संगठन को मजबूत करने में लगा हुआ है. सूबे की सतारुढ़ दल जेडीयू भी इसमें पीछे नहीं है. जनता दल यूनाइटेड की ओर से बिहार के सभी जिलों मे संगठन के चुनाव को लेकर काफी गहमा-गहमी मची हुई है. सारण जिले में भी होने वाले संगठन के चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. जिले के 20 प्रखंडों में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव चार से आठ सिंतबर के बीच होने वाले हैं.
कार्यकर्ताओं को मिला प्रशिक्षण
जिले में मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. इस कांफ्रेंस में कहा गया कि पार्टी की संगठनात्मक चुनाव के लिए जदयू के जिला निर्वाचन अधिकारियों ने बैठक कर ली है. इस बैठक में चुनाव पर्वेक्षक और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रखंड चुनाव की बारीकियों के बारे बताया गया. इस कांफ्रेंस में पार्टी के अधिकारियों ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए दिशा निर्देश दिया गया है.
संगठन को मजबूत करने में लगी जदयूइस मौके पर जदयू के नेताओं ने बताया कि प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव के बाद जिला अध्यक्ष का भी चुनाव होना है. इसलिए हम अपने प्रखंड को मजबूत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में जदयू अपने संगठन को धरातल पर मजबूत कर रही है. वहीं, जदयू के अन्य पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड स्तर पर प्रखंड अध्यक्षों के चुनाव में पूरी पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से मतदान कराकर अध्यक्ष चुने जाएंगे. इसके लिए जदयू के कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है.