छपरा: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) ने जहरीली शराब से मौत (Death Due to Poisonous Liquor) को लेकर बिहार की नीतीश सरकार पर हमला बोला. सारण जिले के अमनौर और मकेर में जहरीली शराब से मारे गए लोगों के परिजनों से उन्होंने भेंट की और हर संभव मदद का भरोसा दिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में शराबबंदी कानून लागू है, तब ऐसे में शराब बनाता कौन है और लाता कौन है.
ये भी पढ़ें: नालंदा में जहरीली शराब से मौत पर पप्पू यादव ने बिहार सरकार को कोसा, कहा- शराबबंदी पर पुनर्विचार करिये नीतीश जी
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून 6 साल पहले तब लाया था, जब वे लालू यादव के साथ थे लेकिन बाद में वे बीजेपी के साथ चले गए. आज शराबबंदी कानून पूरी तरह से फेल हो गया है, क्योंकि हर जगह शराब मिल रही है. आए दिन जहरीली शराब से मौत रही है.
इस दौरान पप्पू यादव ने संजय जायसवाल पर हमला बोला (Death Due to Poisonous Liquor) है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हमेशा रोते रहते हैं. वे इतने कायर और कमजोर हैं कि कहते हैं कि थाना प्रभारी उनकी बात नहीं सुनते. पप्पू ने कहा कि सबसे ज्यादा बीजेपी के नेता ही शराब बेचने और पीने में पकड़ा रहे हैं.
जाप प्रमुख ने कहा कि जहरीली शराब से 18 लोगों की मौत हो गई लेकिन स्थानीय जन प्रतिनिधि देखने तक नहीं आए. इस मौके पर वे ही लोगों से मिलने और उनका हाल जानने आए हैं. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को नगद राशि और नौकरी दिलाने का आश्वासन भी दिया.
जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के अध्यक्ष पप्पू यादव ने शराबबंदी को विफल बताते हुए कहा कि सरकार को इस कानून को खत्म कर देना चाहिए, अन्यथा लोग जहरीली शराब से मरते रहेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और शराब माफियाओं के बीच साठगांठ है. यही वजह है कि शराबबंदी कानून सफल नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी व्यवसायी हत्याकांड: पीड़ित परिजनों से मिले पप्पू यादव, भाजपा पर बरसे
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP