सारण(बनियापुर): दिव्यांगजनों को स्वावलंबी और सशक्त कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना हम सभी का कर्तव्य है. मुख्य धारा से जुड़कर ही दिव्यांग भी आम जीवन जी सकते हैं. ये बातें बनियापुर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित निःशुल्क सहायक उपकरण शिविर में भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कही. शिविर का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एपीड योजना के तहत किया गया था.
जिसमें मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के जिला प्रशासन का सहयोग महत्वपूर्ण रहा. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सांसद ने कहा कि भारत सरकार का यह योजना दिव्यांगजनों के लिए काफी लाभप्रद होगा. सहायक उपकरणों की सहायता से वे अपनी दैनिक कार्यों का निष्पादन आम लोगों की तरह कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में बिना भेदभाव के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के प्रतिबद्धता के रूप में कार्य हो रहा है.
शिविर में 84 ट्राई साइकिल का हुआ वितरण
कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, वरीय वीआईपी नेता वीरेंद्र ओझा, बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह, एलिम्को के सहायक प्रबंधक शिव कुमार अग्रवाल, प्रखण्ड प्रमुख मंजूषा ओझा, उपप्रमुख संजय राम ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर की. बनियापुर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को आयोजित शिविर में दिव्यांगों के बीच 84 ट्राई साइकिल, 10 फोल्डिंग व्हील चेयर, 32 कान का मशीन, 26 बैशाखी, 4 ब्रेल किट, 1 स्मार्ट केन, 4 सीपी चेयर, 3 वाकिंग स्टिक तथा 5 एमएसआईडी किट का वितरण किया गया.
ये भी पढ़ेंः नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन का रास्ता बंद, NDA की सरकर बिहार के लिए अभिशाप: तेजस्वी यादव
10 लाख 39 हजार रुपये की खरीदी गई सहायक उपकरण
बीडीओ सुदामा प्रसाद ने बताया कि कुल 124 दिव्यांगों के बीच उपकरण का निःशुल्क वितरण किया गया. उपकरणों की लागत लगभग 10 लाख 39 हजार रुपये आया है. शिविर में काफी संख्या में दिव्यांगजन और उनके परिजनों की उपस्थिति रही. ट्राई साइकिल वितरण के बाद दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी. कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में वरीय भाजपा नेता बृजमोहन सिंह और शशिभूषण सिंह मुख्य थे.