ETV Bharat / state

BJP सांसद सिग्रीवाल ने पैतृक गांव में की छठ पूजा, सामाजिक एकता की प्रार्थना - latest news

बिहार में चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया है. लोक आस्था के महापर्व की कई तस्वीरें हमारे कैमरे में कैद हुईं. वहीं, बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भी छठ पूजा मनायी.

डाला लेकर जाते बीजेपी सांसद
डाला लेकर जाते बीजेपी सांसद
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 5:41 PM IST

छपरा ( बनियापुर) : लोकआस्था का महापर्व छठ शनिवार को चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ सम्पन्न हो गया. छठ को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा. कोरोना काल पर छठ की आस्था भारी पड़ी. तमाम अटकलों के बीच व्रतियों ने छठ घाट पहुंच डूबते सूर्य तथा उदीयमान सूर्य को अर्घ्यदान कर मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा.

महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पत्नी, भाई व अन्य परिजनों के साथ सामूहिक रूप से पैतृक गांव भूमिहारा छठ घाट पर अर्घ्यदान कर समाज में एकता और भाईचारा कायम रहने की प्रार्थना की. सांसद ने व्रतियों की सेवा के लिए छठ घाट पर स्वयं चाय बना व्रतियों को चाय पिलाया.

'चार दिवसीय छठ महापर्व आत्मा की शुद्धता और स्वछता का पर्व है. इस दौरान सच्चे मन से मांगी गई हर मुरादें पूरी होती है.' - जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बीजेपी सांसद

डाला लेकर जाते बीजेपी सांसद
डाला लेकर जाते बीजेपी सांसद

सक्रिय मोड में रहा पुलिस प्रशासन
इधर, भटवलिया में जिला पार्षद गीतू सिंह, धवरी पंचायत की मुखिया अनिता देवी, पैक्स अध्यक्ष दिलीप राय ने नजीबा छठ घाट पर, मनोपाली मुखिया कुमुद देवी मनोपाली छठ घाट पर, समीना देवी ने सरेया, पार्वती देवी ने सतुआ, बेबी देवी ने बेदौली पंचायत में अर्घ्यदान किया. छठ के दौरान पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए सहाजितपुर तथा बनियापुर की थानापुलिस गश्त करती रही.

छपरा ( बनियापुर) : लोकआस्था का महापर्व छठ शनिवार को चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ सम्पन्न हो गया. छठ को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा. कोरोना काल पर छठ की आस्था भारी पड़ी. तमाम अटकलों के बीच व्रतियों ने छठ घाट पहुंच डूबते सूर्य तथा उदीयमान सूर्य को अर्घ्यदान कर मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा.

महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पत्नी, भाई व अन्य परिजनों के साथ सामूहिक रूप से पैतृक गांव भूमिहारा छठ घाट पर अर्घ्यदान कर समाज में एकता और भाईचारा कायम रहने की प्रार्थना की. सांसद ने व्रतियों की सेवा के लिए छठ घाट पर स्वयं चाय बना व्रतियों को चाय पिलाया.

'चार दिवसीय छठ महापर्व आत्मा की शुद्धता और स्वछता का पर्व है. इस दौरान सच्चे मन से मांगी गई हर मुरादें पूरी होती है.' - जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बीजेपी सांसद

डाला लेकर जाते बीजेपी सांसद
डाला लेकर जाते बीजेपी सांसद

सक्रिय मोड में रहा पुलिस प्रशासन
इधर, भटवलिया में जिला पार्षद गीतू सिंह, धवरी पंचायत की मुखिया अनिता देवी, पैक्स अध्यक्ष दिलीप राय ने नजीबा छठ घाट पर, मनोपाली मुखिया कुमुद देवी मनोपाली छठ घाट पर, समीना देवी ने सरेया, पार्वती देवी ने सतुआ, बेबी देवी ने बेदौली पंचायत में अर्घ्यदान किया. छठ के दौरान पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए सहाजितपुर तथा बनियापुर की थानापुलिस गश्त करती रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.