ETV Bharat / state

मोदी के कारण हो रहा देश का विकास- जनार्दन सिंह सिग्रिवाल - Loksabha election

छपरा में चुनावी सभा में महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने लोगों से एनडीए को वोट देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर देश अगर विकास की राह पर जा रहा है तो इसमें मोदी जी का बड़ा योगदान है.

चुनावी सभा के दौरान जनार्दन सिंह सिग्रिवाल
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 3:19 AM IST

छपरा: जिले के महाराजगंज सासंद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने चुनावी जनसंपर्क सभा की. यह अभियान संसदीय क्षेत्र के कई इलाकों में चलाया गया. इस दौरान उन्होंने दर्जनों सभाओं को सम्बोधित किया.

चुनावी सभा के दौरान जनार्दन सिंह सिग्रिवाल

सिग्रिवाल ने लोगों को एनडीए सरकार को वोट देने के लिये लोगों से अपील की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश का चौकीदार होने पर सराहना की है. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री न खाते हैं और न खाने देते हैं.

देश में विकास का कारण मोदी हैं- जनार्दन सिंह
सासंद जनार्दन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश अगर विकास की राह पर चल रहा है तो इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश और जिले से लेकर गावों तक का सम्पूर्ण विकास करने की प्रतिज्ञा मोदी जी ने ली है. वहीं प्रधानमंत्री के स्वर्ण आरक्षण लागू करने पर कहा कि यह कदम सबका साथ सबका विकास करने वाला है.

प्रचार-प्रसार में जुटे नेता
गौरतलब है कि सारण जिला के अंर्तगत दो संसदीय सीट आता है जिसमें एक छपरा और दूसरा महराजगंज है. वहीं इस लोकसभा सीट पर छठे चरण में 12 मई को मतदान होना है. इसको लेकर उम्मीदवार पूरे जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.

छपरा: जिले के महाराजगंज सासंद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने चुनावी जनसंपर्क सभा की. यह अभियान संसदीय क्षेत्र के कई इलाकों में चलाया गया. इस दौरान उन्होंने दर्जनों सभाओं को सम्बोधित किया.

चुनावी सभा के दौरान जनार्दन सिंह सिग्रिवाल

सिग्रिवाल ने लोगों को एनडीए सरकार को वोट देने के लिये लोगों से अपील की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश का चौकीदार होने पर सराहना की है. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री न खाते हैं और न खाने देते हैं.

देश में विकास का कारण मोदी हैं- जनार्दन सिंह
सासंद जनार्दन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश अगर विकास की राह पर चल रहा है तो इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश और जिले से लेकर गावों तक का सम्पूर्ण विकास करने की प्रतिज्ञा मोदी जी ने ली है. वहीं प्रधानमंत्री के स्वर्ण आरक्षण लागू करने पर कहा कि यह कदम सबका साथ सबका विकास करने वाला है.

प्रचार-प्रसार में जुटे नेता
गौरतलब है कि सारण जिला के अंर्तगत दो संसदीय सीट आता है जिसमें एक छपरा और दूसरा महराजगंज है. वहीं इस लोकसभा सीट पर छठे चरण में 12 मई को मतदान होना है. इसको लेकर उम्मीदवार पूरे जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.

Intro:सिग्रिवाल ने किया जनसंपर्क अभियान ।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने आज महराजगंज गंज संसदीय क्षेत्र के कई इलाकों मे जनसंपर्क अभियान चलाया।और इस दौरान उन्होंने दर्जनों सभाओं को सम्बोधित किया ।सहाजितपुर,कटसा,मोती छ्परा,हाफिज पुर,कोल्हुआ,शेख्पुरा स हित दर्जनों गांव मे घूम घूम कर गांव के लोगों से मिले ।और लोगो को एनडीए को वोट देने के लिये अपील की ।सासंद सिग्रिवाल ने कहा की आज नरेंद्र मोदी देश का एक एसा चौकीदार है जो न तो खाता है।और न ही खाने देता रहा ।


Body:वही उपलब्धियों की जानकारी देतेहुये सांसद ने कहा की अगर विकास की बात करे तोदेश का ही नही प्रदेश और जिले से लेकरगावों तक का सम्पुर्ण विकास का श्रेय प्रधान-मंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।गौरतलब है कि सारण जिला के अंर्तगत दो संसदीय सीट मे एक छ्परा हैं और दुसरा महराजगंज हैं ।वही इस लोक सभा सीट पर छटे चरण मे 12मई को मतदान होंना है।इसको लेकर उमीदवार पुरे जोर शोर से चुनाव प्रचार मे जुटे हुए हैं ।


Conclusion:वही प्रधानमंत्री के स्वर्ण आरक्षण की चर्चा करतें हुए कहा की मोदी जी यह कदम सबका साथ सबका विकास करने वाला है।बाईट जनार्दन सिंह सिग्रिवाल सांसद महराजगंज ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.