ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'आज के नेताओं ने जनता को भिखारी बना दिया', आखिर प्रशांत किशोर ने क्यों ऐसा कहा? - Chapra News

प्रशांत किशोर ने सत्ता में बैठे सियासतदानों और जनप्रतिनिधियों पर जोरदार हमला बोला है. छपरा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर और महात्मा गांधी ने आपको राजा बनाने का अधिकार दिया था, लेकिन आज के नेताओं ने आपको भिखारी बनाकर छोड़ दिया है. पीके ने कहा कि ऐसे लोगों को अपना सांसद-विधायक चुनें, जो आपके लिए ईमानदारी से काम करता हो.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 7:42 PM IST

छपरा: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) अपनी पदयात्रा के तहत मंगलवार को छपरा में थे. जहां वह आम लोगों से मिले और उनका बातों को सुना. इस दौरान उन्होंने सारण के एकमा प्रखंड में एक आमसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने बिहार सरकार की नीतियों को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए. साथ ही कहा कि चुनाव के समय आप लोग नेताओं के झांसे में आ जाते हैं. जिस वजह से ऐसे लोग विधायक और सांसद बन जाते हैं, जिनको आपको फिक्र नहीं होती है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'मैं नीतीश कुमार का बंधुआ मजदूर नहीं', आखिर PK ने ऐसा क्यों कहा?

'नेताओं ने जनता को भिखारी बना दिया': प्रशांत किशोर ने कहा कि जब देश आजाद हुआ तो महात्मा गांधी और बाबा साहेब अंबेडकर ने आप सब को अधिकार दिया कि आप अपना राजा चुन सकते हैं लेकिन अपनी गलती की वजह से राजा चुनना तो दूर, भिखारी बन कर रह गए हैं. जिस दिन वोट होता है, नेता आपके पैरों में गिर जाते हैं. कोई जाति के नाम पर, कोई धर्म के नाम पर, कोई 500 रुपये पर और कोई मुर्गा-भात खिलाकर वोट ले लेता है. वहीं जब आप उसको वोट दे देते हैं तो नेता तो हेलिकॉप्टर में बैठकर राजा बनकर घूमता है लेकिन आप 5 साल तक भिखारी की तरह उनसे राशन मांगते रह जाते हैं. लिहाजा सोच-समझकर वोट करें और अपना जनप्रतिनिधि चुनें.

"लोग कुर्त्ता-पजामा पहने लोगों को देखकर गिड़गिड़ाने लगते हैं कि भैया राशन कार्ड दिलवा दो, भैया नाली बनवा दो, इंदिरा आवास नहीं मिल रहा है. वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है, आप ऐसे मांगते हैं, जैसे अपना अधिकार नहीं भीख मांग रहे हो"- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

छपरा: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) अपनी पदयात्रा के तहत मंगलवार को छपरा में थे. जहां वह आम लोगों से मिले और उनका बातों को सुना. इस दौरान उन्होंने सारण के एकमा प्रखंड में एक आमसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने बिहार सरकार की नीतियों को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए. साथ ही कहा कि चुनाव के समय आप लोग नेताओं के झांसे में आ जाते हैं. जिस वजह से ऐसे लोग विधायक और सांसद बन जाते हैं, जिनको आपको फिक्र नहीं होती है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'मैं नीतीश कुमार का बंधुआ मजदूर नहीं', आखिर PK ने ऐसा क्यों कहा?

'नेताओं ने जनता को भिखारी बना दिया': प्रशांत किशोर ने कहा कि जब देश आजाद हुआ तो महात्मा गांधी और बाबा साहेब अंबेडकर ने आप सब को अधिकार दिया कि आप अपना राजा चुन सकते हैं लेकिन अपनी गलती की वजह से राजा चुनना तो दूर, भिखारी बन कर रह गए हैं. जिस दिन वोट होता है, नेता आपके पैरों में गिर जाते हैं. कोई जाति के नाम पर, कोई धर्म के नाम पर, कोई 500 रुपये पर और कोई मुर्गा-भात खिलाकर वोट ले लेता है. वहीं जब आप उसको वोट दे देते हैं तो नेता तो हेलिकॉप्टर में बैठकर राजा बनकर घूमता है लेकिन आप 5 साल तक भिखारी की तरह उनसे राशन मांगते रह जाते हैं. लिहाजा सोच-समझकर वोट करें और अपना जनप्रतिनिधि चुनें.

"लोग कुर्त्ता-पजामा पहने लोगों को देखकर गिड़गिड़ाने लगते हैं कि भैया राशन कार्ड दिलवा दो, भैया नाली बनवा दो, इंदिरा आवास नहीं मिल रहा है. वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है, आप ऐसे मांगते हैं, जैसे अपना अधिकार नहीं भीख मांग रहे हो"- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.