सारणः बिहार सरकार में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) का छपरा में लोगों ने जोरदार स्वागत किया. शाहनवाज पटना से मशरख जाने के क्रम में उद्योग मंत्री अमनौर के खोरी पाकर गोविंद दलित बस्ती पहुंचे थे. जहां भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
इसे भी पढ़ें- बिहार के नौजवानों को उद्योग से जोड़ना और रोजगार देना NDA सरकार की जिम्मेदारी: शाहनवाज हुसैन
कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर शाहनवाज हुसैन कुछ देर के लिए अपनी गाड़ी से बाहर उतरे और उनका अभिवादन स्वीकार किया. इस क्षेत्र के युवाओं को इलाके में रोजगार विकसित होने की उद्योग मंत्री से काफी उम्मीदें हैं. इस मौके पर लोगों ने शाहनवाज हुसैन से अमनौर में टेक्सटाइल उद्योग लगाने की भी मांग की.
बात करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि रोजगार पैदा करने और क्षेत्र के विकास को लेकर सारण में जल्द से जल्द एक बड़े उद्योग की स्थापना के लिए प्रयास किया जा रहा है. इससे यहां के निवासियों को रोजगार मिल सकेगा.
इसे भी पढ़ें- RTI से खुलासा: MLC बन गए, लेकिन पूर्व MP का पेंशन अब भी ले रहे हैं NDA के चारों नेता
आपको बताएं कि जब से शाहनवाज हुसैन बिहार के उद्योग मंत्री बने हैं, तब से वह लगातार उद्योग और रोजगार की संभावनाओं को लेकर कोशिशों में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया है कि बिहार में 17 एथेनॉल फैक्ट्री लगने का रास्ता साफ हो गया है. बिहार के एथेनॉल का कोटा दोगुना कर दिया गया है. बिहार में कम से कम 17 इकाइयों का लगना अब तय है. बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के एथेनॉल का कोटा 18.5 किलोमीटर से बढ़ाकर दोगुना यानी 36 करोड़ लीटर कर दिया गया है. राज्य में मुजफ्फरपुर, भोजपुर, नालंदा, पूर्णिया, बक्सर, बेगूसराय, मधुबनी, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और भागलपुर समेत कई जिले में इकाइयां लगनी हैं.