सारण(छपरा): पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर यात्रियों की संपत्ति की सुरक्षा और अवांछित तत्वों पर नजर रखने के लिए अत्यंत कारगर बीएसएस का उद्घाटन किया गया. पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने परिचालन विभाग में नवस्थापित वीडियो सर्विलेंस सिस्टम बीएसएस कंट्रोल रूम का आवरण करके किया. इस समारोह में महाप्रबंधक ने वीडियो सर्विलेंस सिस्टम की कार्यप्रणाली को देखने के बाद इसमें सिस्टम इंप्रूवमेंट के लिए अनेक व्यवहारिक सुझाव भी दिए.
क्राइम पर लगेगी रोक
उन्होंने वीएसएस को और अधिक कारगर बनाने के लिए इसमें फेस रिकमेंडेशन सिस्टम विकसित करन जो दिया है. खराब कैमरों का अलार्म, अलर्ट सुविधाओं को विकसित करने का सुझाव दिया. रेलटेल के अधिकारियों ने महाप्रबंधक त्रिपाठी के सुझाव को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हें बीएसएस में समाहित करने का आश्वासन दिया. महाप्रबंधक ने कहा कि इससे क्राइम नियंत्रण और जहरखुरानी की घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी. रेल यात्रियों संपत्ति की सुरक्षा और अन्य घटनाओं पर नजर रखने में यह अत्यंत कारगर साबित होगा.
सभी स्टेशनों पर लगेंगे ये मशीन
वीएसएस को रेलवे स्टेशनों पर लगाने का प्रावधान रेल कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड रेलटेल द्वारा समस्त भारतीय रेल के 6 हजार 124 स्टेशनों पर किया जा रहा है. जिसमें पहले चरण में भारतीय रेल के 300 में से अधिक वीएसएस सेंटर स्थापित किए गए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के पहले चरण में बीएसएस की शुरुआत 12 स्टेशनों पर की गई है. जिसमें लखनऊ मंडल के बस्ती, गोंडा और खलीलाबाद. वहीं, इज्जत नगर मंडल के काठगोदाम, रुद्रपुर सिटी और वाराणसी मंडल के बलिया, मऊ, बेल्थरा रोड, आजमगढ़, देवरिया सदर छपरा, सिवान स्टेशन सम्मिलित है. आगे भी पूर्वोत्तर रेलवे के सभी स्टेशनों पर इस प्रणाली का विस्तार किया जाएगा.