ETV Bharat / state

110 साल की दादी अम्मा को नहीं है कोई बीमारी, बोलीं- पुरनका जमाने में ऐसा नहीं होता था - health news

जिंदगी की भाग दौड़ में हम अपनी लाइफस्टाइल पूरी तरह बदलते जा रहे हैं. पहले के समय में सबकुछ एक रूटीन के मुताबिक होता था. कैसे, खुद सुन लीजिए 110 साल की फुलवासी देवी से...

क्या कहती हैं फुलवासी देवी
क्या कहती हैं फुलवासी देवी
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 10:02 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 10:45 PM IST

छपरा: जिले के परसा प्रखंड के हरपुर गांव की फुलवासी देवी 110 साल की हैं. फुलवासी देवी के कुल 9 संतानें हैं. उम्र की इस दहलीज पर फुलवासी पूरी तरह स्वस्थ हैं और वो कहती है कि मुझे कोई परेशानी नहीं है. सब कुछ खाती पीती हूं.

आप ने अक्सर सुना होगा कि पुराने जमाने के लोगों का इम्युनिटी सिस्टम बहुत अच्छा होता था. इसका जीता जागता उदाहरण है फुलवासी देवी. फुलवासी अपने दौर की बातें याद करते हुए कहती हैं कि उन्होंने सबकुछ देखा है. बदलता हुआ जमाना उन्हें नहीं भाता. उनके जमाने में लोग घर परिवार को समझते थे. रोजमर्रा की जिंदगी आसान थी. लेकिन आज सबकुछ बदला हुआ है.

क्या कहती हैं फुलवासी देवी

खुशहाल रहा है परिवार
फुलवासी बताती हैं कि उनके 4 लड़के और 9 लड़कियां हैं. सभी की शादी उन्होंने कराई. इसके बाद अपने नातियों को भी देख चुकी हैं. अब तो नातियों की भी शादी होने को है. उन्हें अभी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हैं.

इंदिरा गांधी को जानती हैं?
ये सवाल पूछते ही उन्होंने कहा कि हां मैं इंदिरा गांधी को जानती हूं. कभी उनसे मिली तो नहीं. लेकिन जानती हूं. फुलवासी कहती हैं कि पहले के समय में लोग अपने घर परिवार, अपने मां-बाप की मानते थे. अब ऐसा कुछ नहीं है.

फुलवासी देवी आज भी स्वस्थ
फुलवासी देवी आज भी स्वस्थ

पाचन शक्ति अच्छी
फुलवासी बताती हैं कि घर में पकने वाला भोजना चाहे वो कुछ भी हो. वो सब कुछ खाती-पीती है. खाने-पीने का सही समय उन्होंने शुरू से निर्धारित किया हुआ है. वो अपने खान पान का पूरा ख्याल रखती हैं. यही नहीं, परिजनों की मानें, तो बूढ़ी हो चुकी फुलवासी आज भी अहले सुबह उठकर नित कर्म करने के बाद पूजा पाठ करती हैं. फुलवासी आज भी गाना गाती हैं.

कोरोना काल में जहां लोग इम्यूनिटी सिस्टम को लेकर गंभीर हो चले हैं. वहीं, फुलवासी देवी इस बात की तस्दीक करती हैं कि वास्तव में आज के दौर में चीजें बदली हैं. हम अपनी लाइफस्टाइल हर पल बदलते नजर आ रहे हैं. अगर एक ही रूटीन के साथ हम अपने आप को ढाल लें, तो इम्यूनिटी सिस्टम भी मजबूत होगा और बीमारी भी दूर रहेंगी. ईटीवी भारत फुलवासी के मंगल स्वास्थ्य की कामना करता है.

छपरा: जिले के परसा प्रखंड के हरपुर गांव की फुलवासी देवी 110 साल की हैं. फुलवासी देवी के कुल 9 संतानें हैं. उम्र की इस दहलीज पर फुलवासी पूरी तरह स्वस्थ हैं और वो कहती है कि मुझे कोई परेशानी नहीं है. सब कुछ खाती पीती हूं.

आप ने अक्सर सुना होगा कि पुराने जमाने के लोगों का इम्युनिटी सिस्टम बहुत अच्छा होता था. इसका जीता जागता उदाहरण है फुलवासी देवी. फुलवासी अपने दौर की बातें याद करते हुए कहती हैं कि उन्होंने सबकुछ देखा है. बदलता हुआ जमाना उन्हें नहीं भाता. उनके जमाने में लोग घर परिवार को समझते थे. रोजमर्रा की जिंदगी आसान थी. लेकिन आज सबकुछ बदला हुआ है.

क्या कहती हैं फुलवासी देवी

खुशहाल रहा है परिवार
फुलवासी बताती हैं कि उनके 4 लड़के और 9 लड़कियां हैं. सभी की शादी उन्होंने कराई. इसके बाद अपने नातियों को भी देख चुकी हैं. अब तो नातियों की भी शादी होने को है. उन्हें अभी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हैं.

इंदिरा गांधी को जानती हैं?
ये सवाल पूछते ही उन्होंने कहा कि हां मैं इंदिरा गांधी को जानती हूं. कभी उनसे मिली तो नहीं. लेकिन जानती हूं. फुलवासी कहती हैं कि पहले के समय में लोग अपने घर परिवार, अपने मां-बाप की मानते थे. अब ऐसा कुछ नहीं है.

फुलवासी देवी आज भी स्वस्थ
फुलवासी देवी आज भी स्वस्थ

पाचन शक्ति अच्छी
फुलवासी बताती हैं कि घर में पकने वाला भोजना चाहे वो कुछ भी हो. वो सब कुछ खाती-पीती है. खाने-पीने का सही समय उन्होंने शुरू से निर्धारित किया हुआ है. वो अपने खान पान का पूरा ख्याल रखती हैं. यही नहीं, परिजनों की मानें, तो बूढ़ी हो चुकी फुलवासी आज भी अहले सुबह उठकर नित कर्म करने के बाद पूजा पाठ करती हैं. फुलवासी आज भी गाना गाती हैं.

कोरोना काल में जहां लोग इम्यूनिटी सिस्टम को लेकर गंभीर हो चले हैं. वहीं, फुलवासी देवी इस बात की तस्दीक करती हैं कि वास्तव में आज के दौर में चीजें बदली हैं. हम अपनी लाइफस्टाइल हर पल बदलते नजर आ रहे हैं. अगर एक ही रूटीन के साथ हम अपने आप को ढाल लें, तो इम्यूनिटी सिस्टम भी मजबूत होगा और बीमारी भी दूर रहेंगी. ईटीवी भारत फुलवासी के मंगल स्वास्थ्य की कामना करता है.

Last Updated : Jul 5, 2020, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.