सारण: छपरा में आज कृषि कानून के विरोध में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. यह मानव श्रृंखला थाना चौक से शुरू होकर नगर पालिका चौक और कचहरी रोड स्टेशन तक बनाई गई. वहीं मानव श्रृंखला में महागठबंधन सभी दलों ने भाग लिया. जिसमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, माले, कांग्रेस, आरजेडी सहित कई अन्य संगठनों के कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे.
एक साथ होगा आंदोलन
छपरा में आज महागठबंधन के द्वारा मानव श्रृंखला बनायी गयी. थाना चौक से शुरू होकर छपरा कचहरी स्टेशन रोड तक गयी इस मानव श्रृंखला में जिला सचिव ने कहा कि मोदी सरकार अविलंब यह काला कानून वापस ले. नहीं तो इसके लिए पूरे देश में एक साथ आंदोलन होगा. इसके साथ ही कांग्रेस से जिला अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि किसान ही अन्नदाता हैं.
किसानों के साथ इतना बड़ा अन्याय कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. इसके लिए व्यापक जन आंदोलन शुरू होगा. आज मोदी अडानी और अंबानी से घिरे हुए हैं. और किसानों के हितों की अनदेखी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- BJP ने RJD पर कसा तंज, कहा- किसानों की जमीन लिखवाने वाले बना रहे मानव श्रृंखला
कई घंटे तक जाम रहा ट्रैफिक
राजद और वाम दलों ने कहा कि पीएम मोदी कान खोल कर सुन लें. अगर किसान कानून वापस नहीं होता है तो एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा. इसके लिए पूरी तरह से पीएम मोदी ही जिम्मेदार होंगे. आज इस आंदोलन से कई घंटे तक छपरा शहर की ट्रैफिक जाम रही. सड़कों पर जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.