सारण: बिहार के सारण में चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद (Ganja Smuggling in Saran) किया है. इसके साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, पुलिस ने गांजे के साथ कार को भी जब्त कर लिया है. घटना भेल्दी थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें- होली में नशेड़ियों को जो मिला वो गटक लिया.. बिहार में जहरीली शराब से अब तक 19 की मौत!
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गांजा तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने भेल्दी थाना अंतर्गत कटसा के अरवा कोठी मैदान के पास वाहन चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान सामने से आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया. पुलिस देखकर कार सवार भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने पीछाकर कार को पकड़ लिया और तलाशी ली तो 136 किलो गांजा बरामद (Smuggler arrested with ganja in Saran) हुआ.
ये भी पढ़ें- बांका में 9 लोगों की संदिग्ध मौत, होली में सभी ने पी थी शराब
पकड़े गये आरोपियों की पहचान बबलू भगत पिता अमृत भगत और दूसरा रमेश सिंह पिता स्वर्गीय फतेह सिंह के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों की निशानदेही पर एक अन्य आरोपी चिंटू सैनी पिता ओम प्रकाश सैनी को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक मोटरसाइकिल जब्त की गयी.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP