सारण/दरियापुरः प्यार और धोखा आज आम बात सी हो गई है. आजकल शादी के बाद धोखा देने का एक ट्रेंड सा बन गया है. ऐसा ही एक मामला दरियापुर थाना क्षेत्र के साहो सराय गांव से सामने आया है.
एक युवक ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) के खिदिरपुर इलाके की एक युवती से पहले प्रेम किया. उसके उपरांत पिछले साल मार्च में कोर्ट में शादी रचाई और शादी के 2 माह बाद वह अपनी पत्नी को छोड़कर बंगाल से बिहार चला आया. युवक की नई नवेली पत्नी ने पति की दूसरी शादी रचाने की बात सुनकर बिहार पहुंच गई.
यह भी पढ़ें- बेतिया: पति करने जा रहा था दूसरी शादी, दिल्ली से पहुंची पत्नी ने शिकारपुर थाना में दर्ज कराई FIR
माता-पिता की रजामंदी से की थी शादी
इस संबंध में खिदिरपुर की कविता भारद्वाज ने बताया कि यहां के दरियापुर थाना अंतर्गत साहो सराय का युवक खिदिरपुर स्थित एक होटल का संचालक है. वहां दुकान पर आने-जाने के क्रम में दोनों के बीच प्रेम हो गया. बात आगे बढ़ने के बाद युवती ने अपने माता-पिता की रजामंदी से कोलकाता कोर्ट में बीते 1 मार्च को शादी रचाई.
शादी के एक महीना बाद उक्त युवक अपनी नई नवेली पत्नी को छोड़कर फरार हो गया. कविता ने बताया कि पति सहित ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे, जो देने में असमर्थ हूं और नहीं देने पर दूसरी शादी रचाने वह घर चला गया.
यह भी पढ़ें- औरंगाबाद: पहली पत्नी के रहते पति ने की दूसरी शादी, समझौता कराने आए लोगों पर किया कुल्हाड़ी से वार
ससुरालवालों से हैं खौफजदा
विवाहिता ने बताया कि जानकारी मिली है कि उसका पति आगामी 15 जून को कहीं दूसरी जगह अपनी शादी रचाने वाला है. वह लगभग 1 माह से अपने एक संबंधी के यहां पटना में रह रही है. विवाहिता ने दरियापुर पुलिस को इन सारी बातों से अवगत करा दिया है. इस आशय का एक आवेदन भी पुलिस दिया है. वहीं आशंका जताई है कि अगर वह घर गई तो उसकी हत्या हो सकती है.
यह भी पढ़ें- किशनगंज में तीन तलाक: हाफिज पति ने बीवी और 6 बच्चों को घर से निकाला, कर ली दूसरी शादी