ETV Bharat / state

सारण: पिकअप और बोलेरो में भीषण टक्कर, कई लोग गंभीर रूप से घायल - Collision between pickup van and bolero

सारण जिले के छपरा में बोलेरो और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों ने थाना पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया.

सारण
सारण
author img

By

Published : May 16, 2021, 11:00 PM IST

सारण: जिले के छपरा में एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के पास रविवार की शाम अनियंत्रित पिकअप वैन ने बोलेरो सवार को जोरदार टक्कर मार दी. रफ्तार का कहर में बोलेरो सवार आधा दर्जन महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर आस-पास के लोगों ने थाना पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें- पटनाः अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत और दूसरा घायल

सड़क हादसे में कई घायल
जहां घायलों की पहचान सिवान जिले के लकड़ीनवी ओपी थाना क्षेत्र के डोमछो गांव निवासी 45 वर्षीय शम्भू राम, 24 वर्षीय पत्नी कमलावती देवी, 22 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी, 18 वर्षीय काजल कुमारी, 30 वर्षीय राहुल कुमार और बोलेरो चालक जगतपुर बंगरा गांव निवासी 40 वर्षीय सिकंदर राय के रूप में हुई. मामले में घायलों ने बताया कि पंजाब से ट्रेन से छपरा जंक्शन पर आएं और वहीं पर गांव से आयी बोलेरो में सभी सवार होकर मशरक के रास्ते डोमछो गांव जा रहे थे.

ये भी पढ़ें- गया: दो बाइक की टक्कर में 22 वर्षीय किशोर की मौत, तीन घायल

पुलिस जांच में जुटी
इसी दौरान मशरक के पास अनियंत्रित पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. रिजवान अहमद ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. घटना में मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया और मामले में जांच पड़ताल कर रहे हैं.

सारण: जिले के छपरा में एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के पास रविवार की शाम अनियंत्रित पिकअप वैन ने बोलेरो सवार को जोरदार टक्कर मार दी. रफ्तार का कहर में बोलेरो सवार आधा दर्जन महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर आस-पास के लोगों ने थाना पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें- पटनाः अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत और दूसरा घायल

सड़क हादसे में कई घायल
जहां घायलों की पहचान सिवान जिले के लकड़ीनवी ओपी थाना क्षेत्र के डोमछो गांव निवासी 45 वर्षीय शम्भू राम, 24 वर्षीय पत्नी कमलावती देवी, 22 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी, 18 वर्षीय काजल कुमारी, 30 वर्षीय राहुल कुमार और बोलेरो चालक जगतपुर बंगरा गांव निवासी 40 वर्षीय सिकंदर राय के रूप में हुई. मामले में घायलों ने बताया कि पंजाब से ट्रेन से छपरा जंक्शन पर आएं और वहीं पर गांव से आयी बोलेरो में सभी सवार होकर मशरक के रास्ते डोमछो गांव जा रहे थे.

ये भी पढ़ें- गया: दो बाइक की टक्कर में 22 वर्षीय किशोर की मौत, तीन घायल

पुलिस जांच में जुटी
इसी दौरान मशरक के पास अनियंत्रित पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. रिजवान अहमद ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. घटना में मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया और मामले में जांच पड़ताल कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.