ETV Bharat / state

सारण: युवती की हत्या का GRP ने किया खुलासा, ऑनर किलिंग का है मामला - सारण पुलिस

सारण में जीआरपी ने 48 घंटे के अंदर युवती की हत्या का खुलासा कर लिया. मृतक की पहचान काशी बाजार निवासी कुंदन डोम की पुत्री रानी कुमारी के रूप में की गई है. इस घटना के बाद से परिजन घर छोड़कर फरार हैं.

सारण
saran
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 3:11 PM IST

सारण(छपरा): पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के उत्तर तालाब में एक युवती की हत्या कर शव फेंके जाने का मामला राजकीय रेल पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले का खुलासा करते हुए जीआरपी ने बताया कि 48 घंटे के अंदर हत्या के मामले का खुलासा किया गया है और युवती की पहचान कर ली गई है. वहीं, इस मामले में स्पष्ट हुआ है कि युवती की हत्या परिवार के सदस्यों की ओर से ही की गई है और साक्ष्य मिटाने के लिए उसे रेलवे लाइन के उत्तर तालाब में फेंक दिया गया है.

मृतक युवती की पहचान
रेल डीएसपी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने स्थानीय स्तर पर गहन छानबीन की गई. इस दौरान मिले सुराग के आधार पर मृतक युवती की पहचान की गई है. जीआरपी ने बताया कि इस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी परिजनों के गिरफ्तारी के बाद ही पता लग सकेगी. हत्या के कारणों का रहस्य क्या है. और किन कारणों से इसकी हत्या की है. यह अभी भी रहस्य का विषय बना हुआ है. उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से इंकार करने की स्थिति में उसका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. वहीं, शव का डीएनए टेस्ट कराने के लिए नमूना सुरक्षित संग्रह कर लिया गया है.

ऑनर किलिंग का है मामला
हत्या के मामले में खुलासा करने पर रेल डीएसपी ने छपरा रेल थानाध्यक्ष के कार्यों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि 48 घंटे के अंदर इस मामले का खुलासा करने में मिली सफलता राजकीय रेल पुलिस के लिए काफी महत्वपूर्ण है. हत्यारों ने अपने स्तर पर कोई भी सबूत नहीं छोड़ा था. लेकिन राजकीय रेलवे पुलिस जांच के दौरान कुछ सुराग मिले हैं. जिसके आधार पर युवती की पहचान कर ली गई है बल्कि यह भी स्पष्ट हो गया है कि यह पूरा मामला ऑनर किलिंग का है और परिवार के सदस्यों ने उसकी हत्या की है.

सारण(छपरा): पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के उत्तर तालाब में एक युवती की हत्या कर शव फेंके जाने का मामला राजकीय रेल पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले का खुलासा करते हुए जीआरपी ने बताया कि 48 घंटे के अंदर हत्या के मामले का खुलासा किया गया है और युवती की पहचान कर ली गई है. वहीं, इस मामले में स्पष्ट हुआ है कि युवती की हत्या परिवार के सदस्यों की ओर से ही की गई है और साक्ष्य मिटाने के लिए उसे रेलवे लाइन के उत्तर तालाब में फेंक दिया गया है.

मृतक युवती की पहचान
रेल डीएसपी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने स्थानीय स्तर पर गहन छानबीन की गई. इस दौरान मिले सुराग के आधार पर मृतक युवती की पहचान की गई है. जीआरपी ने बताया कि इस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी परिजनों के गिरफ्तारी के बाद ही पता लग सकेगी. हत्या के कारणों का रहस्य क्या है. और किन कारणों से इसकी हत्या की है. यह अभी भी रहस्य का विषय बना हुआ है. उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से इंकार करने की स्थिति में उसका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. वहीं, शव का डीएनए टेस्ट कराने के लिए नमूना सुरक्षित संग्रह कर लिया गया है.

ऑनर किलिंग का है मामला
हत्या के मामले में खुलासा करने पर रेल डीएसपी ने छपरा रेल थानाध्यक्ष के कार्यों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि 48 घंटे के अंदर इस मामले का खुलासा करने में मिली सफलता राजकीय रेल पुलिस के लिए काफी महत्वपूर्ण है. हत्यारों ने अपने स्तर पर कोई भी सबूत नहीं छोड़ा था. लेकिन राजकीय रेलवे पुलिस जांच के दौरान कुछ सुराग मिले हैं. जिसके आधार पर युवती की पहचान कर ली गई है बल्कि यह भी स्पष्ट हो गया है कि यह पूरा मामला ऑनर किलिंग का है और परिवार के सदस्यों ने उसकी हत्या की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.