सारण: बिहार के सारण जिले के भेल्दी में स्वर्ण व्यवसायी का शव बरामद (Gold Trader Body Recovered in Saran) होने से सनसनी फैल गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव (Jafarpur Village in Saran) निवासी राम कृपाल शाह के पुत्र अरुण शाह के रूप में हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद से लापता थी छात्रा, गया के बाराचट्टी में मिला शव
दरअसल जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के जोगनी परसा गांव से स्वर्ण व्यवसायी की शव बरामद की गई है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव निवासी राम कृपाल शाह के पुत्र अरुण शाह के रूप में हुई है. मृतक की उम्र चालीस साल बताई जा रही है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कटसा बाजार पर आभूषण की दुकान चलाते थे. बुधवार रात में किसी मांगलिक समारोह में शामिल होने जोगनी परसा गए थे जिसके बाद खून से सनी उनकी लाश बरामद की गई.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत IMPACT : कटिहार सदर अस्पताल में एक्साइज और पुलिस की संयुक्त छापेमारी, जानें पूरा मामला
अपराधियों ने चेहरे और शरीर पर चाकू से कई वार किए हैं जिससे उनकी मौत हो गयी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- रेलवे ने दी बड़ी राहत, 50 की जगह फिर से ₹10 में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट
ये भी पढ़ें- जमीनी हकीकत: नल तो लगा है लेकिन जल नदारद, पानी सप्लाई नहीं होने से लोगों में गुस्सा
नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP