छपरा (सारण): बिहार के छपरा में गुरुवार को एक बार फिर बड़ा हादसा होने से बच गया. शहर से सबसे व्यस्तम साहेबगंज बाजार में गैस सप्लाई के लिए बिछाई गई अंडरग्राउंड पाइपलाइन में अचानक से आग लग गई. आग लगते ही वहां अफरातफरी मच गई. तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.
छपरा गैस पाइपलाइन में आग : छपरा के साहेबगंज बाजार पर उसे वक्त अफरातफरी मच गई जब अचानक गैस पाइपलाइन में अचानक से आग की लपटे निकलने लगी. दुकानदार अपनी-अपनी दुकान छोड़कर भागने लगे. आग की लपटे दो दुकानों अपने चपेट में ले लिया.अगलगी में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. दुकानदारों में चीख पुकार मच गई.
दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू: आग लगने की घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. फायर ब्रिगेड कर्मियों के काफी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पा लिया गया है. अब स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. वहीं स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि करीब एक लाख से अधिक मूल्य का सामान जलकर राख हो गया.
"गैस पाइप लाइन में अचानक आग लग गई. अगलगी में दो दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई. इस अगलगी में करीब 1 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. काफी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया."-समीर कुमार गुप्ता, दुकानदार
ये भी पढ़ें
Gas Cylinder Caught Fire: पाइप में लिकेज से गैस सिलिंडर में लगी आग, पति-पत्नी और तीनों बच्चे झुलसे
नवादा में गिफ्ट कॉर्नर की दुकान में लगी आग, 5 लाख की संपत्ति जलकर राख