ETV Bharat / state

सारणः बप्पा की हुई विदाई, निकाली गई भव्य शोभा यात्रा - शोभा यात्रा निकाली गई

सारण के सोनरपट्टी मुहल्ले में स्थापित भगवान विघ्न हर्ता की विसर्जन से पहले शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में भक्त भक्ती गानों पर झूमते नजर आए.

शोभा यात्रा निकाल किया गणपति का विसर्जन
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 8:11 PM IST

सारणः जिले में भगवान गणपति का पूजन और विसर्जन काफी हर्ष और उल्लास के साथ किया गया. सारण के सोनरपट्टी मुहल्ले में स्थापित भगवान विघ्न हर्ता की विसर्जन से पहले विशाल शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा सोनर पट्टी सहित शहर के विभिन्न चौराहों पर निकली गई. एक तरफ जहां शोभा यात्रा में भक्त भक्ति गानों पर झूम रहे थे. वहीं बप्पा की विदाई को लेकर उनके चेहरे पर मायूसी भी साफ दिख रही थी.

शोभा यात्रा निकाल किया गणपति का विसर्जन

'अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन'
स्थानीय निवासी जय प्रकाश ने बताया कि सारण में 25 साल से गणेशोत्सव पर बप्पा की मूर्ति स्थापित की जा रही है. जिससे शहर के लोगों की उत्सुक्ता बनी रहती है. उन्होंने बताया कि स्थापित प्रतिमा का अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन किया जाता है. शोभा यात्रा में छ्परा के कई बैंडों ने भाग लिया और एक से बढ़कर एक गणेश वंदना की प्रस्तुति दी.

saran
गणपति बप्पा की प्रतिमा

जिला प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिलने पर शुक्रवार को प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.

सारणः जिले में भगवान गणपति का पूजन और विसर्जन काफी हर्ष और उल्लास के साथ किया गया. सारण के सोनरपट्टी मुहल्ले में स्थापित भगवान विघ्न हर्ता की विसर्जन से पहले विशाल शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा सोनर पट्टी सहित शहर के विभिन्न चौराहों पर निकली गई. एक तरफ जहां शोभा यात्रा में भक्त भक्ति गानों पर झूम रहे थे. वहीं बप्पा की विदाई को लेकर उनके चेहरे पर मायूसी भी साफ दिख रही थी.

शोभा यात्रा निकाल किया गणपति का विसर्जन

'अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन'
स्थानीय निवासी जय प्रकाश ने बताया कि सारण में 25 साल से गणेशोत्सव पर बप्पा की मूर्ति स्थापित की जा रही है. जिससे शहर के लोगों की उत्सुक्ता बनी रहती है. उन्होंने बताया कि स्थापित प्रतिमा का अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन किया जाता है. शोभा यात्रा में छ्परा के कई बैंडों ने भाग लिया और एक से बढ़कर एक गणेश वंदना की प्रस्तुति दी.

saran
गणपति बप्पा की प्रतिमा

जिला प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिलने पर शुक्रवार को प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.

Intro:बप्पा का विसर्जन ।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा मे आज भगवान गणपति का पूजन और विसर्जन काफ़ी हर्ष और उल्लास के माहौल मे किया गया।छ्परा के सोनरपट्टी मुहल्ले मे स्थापित भगवान विघ्न हर्ता की मुर्ति का विसर्जन शोभा यात्रा पूजा के बाद शुरु हुयी।जो शहर के सोनर पट्टी,साहेब गंज चौक,नगरपालिका चौंक,टाउन थाना चौंक से होता हुआ निकला





Body:छ्परा मे लगभग 30साल से आयोजित इस गणेशोत्सव को लेकर लोगों मे काफ़ी उत्सुकता रहती है।छ्परा के शहरी क्षेत्र में यह एक मात्र स्थल है जहा गणपति की पूजा की जाती है।आज विसर्जन शोभा यात्रा मे छ्परा के कई बैडो ने भाग लिया और एक से बढ़ कर एक गणेश बंदना की प्रस्तुति की।गणेश चतुर्थी के दिन स्थापित प्रतिमा का अनंत चतुर्दशी के दिंन विसर्जन किया जाता है।




Conclusion:इधर सारण जिला प्रशासन द्वारा अनुमति नही मिलने के कारण आज प्रतिमा का विसर्जन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।वही इस विसर्जन शोभा यात्रा मे सैकडों की सख्या मे लोग शामिल हुये ।बाईट जयप्रकाश स्थानीय निवासी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.