सारणः जिले में भगवान गणपति का पूजन और विसर्जन काफी हर्ष और उल्लास के साथ किया गया. सारण के सोनरपट्टी मुहल्ले में स्थापित भगवान विघ्न हर्ता की विसर्जन से पहले विशाल शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा सोनर पट्टी सहित शहर के विभिन्न चौराहों पर निकली गई. एक तरफ जहां शोभा यात्रा में भक्त भक्ति गानों पर झूम रहे थे. वहीं बप्पा की विदाई को लेकर उनके चेहरे पर मायूसी भी साफ दिख रही थी.
'अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन'
स्थानीय निवासी जय प्रकाश ने बताया कि सारण में 25 साल से गणेशोत्सव पर बप्पा की मूर्ति स्थापित की जा रही है. जिससे शहर के लोगों की उत्सुक्ता बनी रहती है. उन्होंने बताया कि स्थापित प्रतिमा का अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन किया जाता है. शोभा यात्रा में छ्परा के कई बैंडों ने भाग लिया और एक से बढ़कर एक गणेश वंदना की प्रस्तुति दी.
जिला प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिलने पर शुक्रवार को प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.